Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात जिला स्तरीय समारोह में मौजूद रहे नवचयनित 777 कार्मिक, 102 के नियुक्ति पत्र हुए जारी मुख्यमंत्री ने बीकानेर के नवनियुक्त कॉपरेटिव इंस्पेक्टर नाथावत से किया संवाद



मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात

जिला स्तरीय समारोह में मौजूद रहे नवचयनित 777 कार्मिक, 102 के नियुक्ति पत्र हुए जारी

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के नवनियुक्त कॉपरेटिव इंस्पेक्टर नाथावत से किया संवाद







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________




मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा ने नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात

जिला स्तरीय समारोह में मौजूद रहे नवचयनित 777 कार्मिक, 102 के नियुक्ति पत्र हुए जारी

मुख्यमंत्री ने बीकानेर के नवनियुक्त कॉपरेटिव इंस्पेक्टर नाथावत से किया संवाद

बीकानेर, 29 जून। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत शनिवार को जयपुर में आयोजित पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पांच हजार युवाओं के सरकारी नौकरी के नियुक्ति जारी किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ। इसमें नव नियुक्त 777 कार्मिक मौजूद रहे। इनमें शिक्षा विभाग के 566, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 112, वन के 68, गृह के 10 तथा कॉपरेटिव विभाग के 4 सहित कुल 9 विभागों के कार्मिक सम्मिलित रहे। रोजगार विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी गई। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका दी गई। आमंत्रित युवाओं में से 102 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा समारोह के दौरान की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीकानेर में नियुक्त दीपेंद्र सिंह नाथावत से संवाद किया। जयपुर के नाथावत का चयन आरएएस परीक्षा में कॉपरेटिव इंस्पेक्टर के रूप में हुआ। मुख्यमंत्री ने नाथावात को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। नाथावत ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए रोजगार उत्सव के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नकल माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही के लिए भी आभार जताया। नाथावत ने कहा कि इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।
इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी मौजूद रहे। रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान सरकारी सेवाओं में नवचयनित युवाओं ने विचार रखे और मुख्यमंत्री युवा उत्सव जैसे नवाचार के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies