Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीकर जिले में शिक्षा के विकास के लिए 64 करोड रूपये देने की घोषणा




2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️

औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 

खबरों में बीकानेर 📰



वैद्य की लाख टके की बात

Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना 





 गोमाता और वृक्षों के संरक्षण से ही देश बचेगा—शिक्षा मंत्री, सीकर जिले में शिक्षा के विकास के लिए 64 करोड रूपये देने की घोषणा, राउमावि नयाबास फतेहपुर में 4.49 करोड़ रूपये के नये भवन का किया शिलान्यास


जयपुर, 18 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि इस सृष्टि में ईश्वर की सबसे बेहतरीन सरंचना है तो गो माता है। उन्होंने कहा कि गोमाता और वृक्षों के संरक्षण से ही देश बचेगा, उन्होंने लोगों से गोमाता और वृक्षो के संरक्षण का आव्हान किया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को सीकर जिले के फतेहपुर बुधगिरी मढी में आयोजित अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़, देश के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने उज्जवला योजना, सबसीडी, आवास योजना सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों, स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों का आव्हान किया कि वे कम से कम चार वृक्ष लगायें । शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़—पौधे की अहमियत बताने के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़—पौधे लगाने पर जोर दिया।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग द्वारा जो पेड़ लगाये जायेंगे उनकी सुरक्षा के लिए चार लाख नरेगा श्रमिकोंं की नियुक्ति की जायेगी जिससे उनको रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने आमजन से कहा कि बडी संख्या में पौधे लगाने के लिए वे अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पौधे लगाने की मांग के साथ ही गढ्ढे खोदने के लिए श्रमिकों की मांग का प्रस्ताव भिजवाएं ताकि समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने सीकर जिले में शिक्षा के विकास के लिए 64 करोड रूपयें देने की घोषणा की।

शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कामधेनु गौशाला में पौधारोपण किया तथा महंत श्री दिनेशगिरी के सानिध्य में गौ माता की पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम में पूर्व सासंद श्री सुमेधानंद सरस्वती ने शास्त्रों का वर्णन करते हुऐ गोवंश और पर्यावरण की महत्ता बताई । इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल सिखवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

4.49 करोड़ रूपये की लागत से राउमावि नयाबास के नये भवन का किया शिलान्यास :—

शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री श्री मदन दिलावर ने राउमावि नयाबास फतेहपुर में पी.ए.बी 2023—24 योजनान्तर्गत 4.49 करोड़ रूपये की लागत से नये भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम श्री योजना में स्कूलों के लिए सरकार पर्याप्त पैसा दे रही है। उन्होंने कहा कि इस बार इस गांव का बच्चा या बच्ची टॉपर आना चाहिए, इसके लिए पिंसिपल साहब प्रयास करे और अपनी पूरी ताकत झौंक दें की इस गांव का बच्चा राजस्थान में टॉपर हो।

———




























Post a Comment

0 Comments