2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
रेलवे ने 386 व्यक्तियों से 169,535 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले
ये स्पेशल 16 से चलेगी: ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए विशेष टिकट चेकिंग
बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शनिवार को 386 व्यक्तियों से 169,535 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पीएस) श्री राजकुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में की गई इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 19 स्टाफ सम्मिलित रहे जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर रेलमार्गों पर विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग की । इस अभियान में गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी- जोधपुर एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 14888 बाड़मेर -ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस, 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट, 04090 हिसार- नई दिल्ली फास्ट पैसेंजर स्पेशल, 12555 गोरखपुर -बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12556 बठिंडा- गोरखपुर एक्सप्रेस, 14732 बठिंडा -दिल्ली सराय रोहिल्ला किसान एक्सप्रेस, 12440 श्री गंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस, 19720 सूरतगढ़- जयपुर एक्सप्रेस सहित कुल 26 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 140 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 405 प्रकरणों में 2,48,775 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 791 मामलों से टिकट चेकिंग में कुल 4,18,430 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 16.06.2024
*ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन*
रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.06.24 से 07.08.24 (रविवार को छोड़कर) तक ढेहर का बालाजी से 18.40 बजे रवाना होकर 23.30 बजे चूरू पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09701, चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.06.24 से 07.08.24 (रविवार को छोड़कर) चूरू से 04.00 बजे रवाना होकर 09.00 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नींदड बेनाड, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहारवाडा, गोविंदगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी व बिसाऊ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाड़ी में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होगें।
0 Comments
write views