Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 30 जून को जागरूकता रथों से गली-गली दिया पल्स पोलियो महाअभियान का सन्देश







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 30 जून को

जागरूकता रथों से गली-गली दिया पल्स पोलियो महाअभियान का सन्देश

बीकानेर, 28 जून। पोलियो से देश के भविष्य की रक्षा के लिए बीकानेर मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार 30 जून को बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिला कर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। अभियान में बूथ कवरेज बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल तथा डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में माईकिंग द्वारा आमजन को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी ममता कामरा, विनीत पुरोहित, विपुल गोस्वामी, दाऊलाल ओझा, तुषार पवार, आसुराम सियाग, अरशद अली, अनवर अली आदि मौजूद रहे। डॉ. जनागल ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के करीब 4 लाख 27 हजार 582 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए कुल 1579 पोलियो बूथ पर 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर सेवाएं देंगे। अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिले के सभी 86 गोल्ड चेन पॉइंट से माईकिंग द्वारा प्रचार प्रसार गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है।



बीकानेर में रोमांचक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का आयोजन




 बीकानेर 

डॉ. व्यास मेमोरियल फाउंडेशन, एरो मॉडलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से, बीकानेर में एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का कार्यक्रम 29 जून 2024 को शाम 6:00 बजे बीकानेर के डूंगर कॉलेज मैदान में आयोजित करेगा।




Post a Comment

0 Comments