2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
पुलिस ने शातिर चोर और खरीददार पकड़े
अय्याशी एवं शौक पूरा करने के लिये करते थे दोपहिया वाहन चोरी
शातिर दो पहिया वाहन चोर एवं खरीददार चोरी किये दो पहिया वाहनों सहित आदर्शनगर पुलिस के हत्थे चढे, जो अपनी अय्याशी एवं शौक पूरा करने के लिये करते थे चोरी
श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर क निर्देशन में अजमेर शहर में लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी व नकबजनी क वारदातों की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष निर्देश प्रदान कर विशेष अभियान चलाया गया। जिसके कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित व वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर, अजमेर श्री ओमप्रकाश के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना आदर्शनगर श्री दिनेश कुमावत पुलिस निरीक्षक के नैतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर बदमाशान की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 02.05.2024 को परिवादी श्री चन्दन सिंह पुत्र श्री प्रता
सिंह जाति राजपुत उम्र 43 साल निवासी गली नं. 4 विज्ञान नगर आदर्शनगर, अजमेर- - उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी शालीमार कॉलोनी मित्तल प्रोविजन स्टोर के सामने चाय व फोटोस्टेट की दुकान है, रोजाना की तरह दिनांक 30.04 2024 को मैने अपनी एच.एफ. डिलक्स मोटर साईकिल संख्या आर.जे.-01-सी.एस.-0957 क सांयकाल 05.00 पीएम पर वहीं खडी की थी। कुछ समय बाद जब मैने अपनी मोटर साईकिल देख तो वह नही दिखी, जिस पर मैने आसपास काफी तलाश की एवं दुकानदारों से भी पुछा परन्तु मेरी मोटर साईकिल का कहीं कोई पता नहीं चल सका, कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल चोरी करके ले गया है। आदि मजमून रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 112/2024 अपराध धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
कार्यवाही विवरणः-
गठित टीम द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुल्जिमानों का डाटाबेस तैयार कर सभी से पुछताछ की गई एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर घटना स्थल के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं अभय कमाण्ड सेन्टर पर लगे सीसीटीवी कैमरा चैक करते हुए अजमेर से ब्यावर तक लगभग 450 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों के आने व जाने के रास्ते के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिस आधार पर तथा मुखबीर मामुर कर उन स्थानों पर आसूचनाओं/ तकनीकी सूचनाओं का संकलन किया गया। घटना घटित होने से लेकर अभी तक गठित टीम के सदस्यों द्वारा घटना के सम्बंध में अजमेर, सराधना, मांगलियावास, खरवा, पीपलाज, ब्यावर व आस-पास कथित मुल्जिमानों के सम्बंध में पुछताछ की जाकर जानकारी संकलित की गई। उक्त सभी तकनीकी साक्ष्य, सीडीआर विश्लेषण, मुखबीर सुचना, सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर बदमाशान की पहचान की जाकर कार्यवाही करते हुऐं संदिग्ध व्यक्ति 1. श्री प्रकाश काठात उर्फ सलीम पुत्र श्री छीतर काठात जाति मेहरात उम्र 20 साल निवासी विजयनगर रोड सेंदरिया चौराहा पुलिस थाना ब्यावर एवं 2. श्री लोकेश पुत्र श्री मुकेश सैन जाति नाई उम्र 21 साल निवासी ग्राम जालिया हाल किरायेदार श्यामजी नाई का मकान पुराना शमशान रोड भेरुजी मंदिर के पास फतेहपुरिया पुलिस थाना ब्यावर सिटी, ब्यावर को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गई तो आरोपीगण द्वारा अजमेर शहर में करीबन 10-12 दो पहिया वाहन चोरी करना कबूल किया है।
आरोपीगण द्वारा उक्त वाहनों को चोरी करने के उपरान्त अपने दोस्त मैकेनिक श्री रिंकु नोगिया पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति रेगर उम्र 21 साल निवासी जयमंदिर टॉकिज लुहार कॉलोनी फतेहपुरिया पुलिस थाना ब्यावर सिटी, जिला ब्यावर राज. को बैचना बताया। जिस पर खरीददार आरोपी श्री रिंकु नोगिया की निशादेही से कुल 05 दो पहिया वाहन, 03 दो पहिया वाहन के खुले हुए चैचिस, 02 दो पहिया वाहन के खुले हुए इंजन तथा दो पहिया वाहन के खुले हुए अन्य पार्टस जिसमें (दो टायर मय एलॉयविल के, दो ताडी वाली रिम, एक प्लसर गाडी की टंकी, 2 शौकर) को बरामद किया जाकर जप्त किया गया। उक्त मुल्जिमान से अन्य और चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
तरीका वारदात :- शातिर वाहन चोर 1. श्री प्रकाश काठात उर्फ सलीम पुत्र श्री छीतर काठात
जाति मेहरात उम्र 20 साल निवासी विजयनगर रोड सेंदरिया चौराहा पुलिस थाना सांकेतनगर, ब्यावर एवं 2. श्री लोकेश पुत्र श्री मुकेश सैन जाति नाई उम्र 21 साल निवासी ग्राम जालिया हाल किरायेदार श्यामजी नाई का मकान पुराना शमशान रोड भेरुजी मंदिर के पास फतेहपुरिया पुलिस थाना ब्यावर सिटी, ब्यावर दोनो ब्यावर से घुमने के लिए अजमेर आते थे एवं वापसी में मौका देखकर जाते समय वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इन लोगो द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने के उपरान्त ब्यावर में मैकेनिक अपने दोस्त को गाडी देकर उसे खुलवा देते थे, ताकि गाडी पकड में नहीं आ सके। शातिर वाहन चोर अपनी अय्याशी, अपने शौक एवं दोस्तों पर रौब जमाने व मौज मस्ती के लिये चोरी करना कबूल किया है।
> खरीददार मुल्जिम रिंकु नोगिया जो ब्यावर में ही दो पहिया वाहन के मैकेनिक का काम करता है, जिसने अपनी दुकान के नीचे एक बडा तहखाना बना रखा है। जो उक्त मुल्जिमान के सम्पर्क में होने से अजमेर, ब्यावर, बर, सेन्दडा, जैतारन, बिलाडा, सोजत, रायपुर, बाबरा, विजयनगर, मसूदा आदि स्थानों से चुराए हुए दो पहिया वाहनों को आते ही सामान खोलकर अपने तहखाने में रख देता था एवं उक्त खोले गये सामान को खुर्द-बुर्द कर देता है।
चुराए गए दो पहिया वाहनों का विवरणः-
1. लगभग एक डेढ महिने पहले मितल हॉस्पीटल के थोडा आगे से पीले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल चुराई थी।
2. उसके थोडे दिन बाद मितल से आगे चामुण्डा माता के आसपास एक प्लसर 125 सीसी ब्लैक कलर चुराई थी।
3. लगभग 20-25 दिन पहले मैने व लोकेश ने विजयनगर चौराहा से एक आरएस 200 सीसी मोटर साईकिल चोरी की थी।
4. पुष्कर घाट से 20-25 दिन पहले एक सीडी डिलेक्स मोटरसाईकिल चोरी की थी।
5. लगभग 10-15 दिन सेवन वंडर्स पैढोल पम्प के पास से एक ब्राउन कलर की एक्टिवा चोरी की थी।
6. उसके बाद लगभग 10 दिन पहले चन्द्रवरदाईनगर से एक एफजेड ब्लैक कलर की मोटरसाईकिल चोरी की थी।
7. उसके बाद पुष्कर बैंक के सामने से एक सीडी डिलेक्स मोटर साईकिल चोरी की थी।
8. उसके बाद लगभग 5-6 दिन पहले कोटडा से एक 150 सीसी प्लसर मोटर साईकिल चोरी की थी।
9. दिनांक 30.04.2024 को शालीमार कॉलोनी के पास शराब ठेके के सामने नसीराबाद रोड से एक सीडी डिलेक्स मोटरसाईकिल चोरी की थी।
10. उसके चार दिन बाद आदर्शनगर पार्क के बाहर से एक स्पेण्डर मोटरसाईकिल चोरी की थी।
मुल्जिमान का नाम पता :- 1. श्री प्रकाश काठात उर्फ सलीम पुत्र श्री छीतर काठात जाति मेहरात उम्र 20 साल
निवासी - विजयनगर रोड सेंदरिया चौराहा पुलिस थाना सांकेतनगर, ब्यावर ।
2. श्री लोकेश पुत्र श्री मुकेश सैन जाति नाई उम्र 21 साल निवासी ग्राम जालिया हाल किरायेदार श्यामजी नाई का मकान पुराना शमशान रोड भेरुजी मंदिर के पास फतेहपुरिया पुलिस थाना ब्यावर सिटी, ब्यावर । 3. श्री रिंकु नोगिया पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति रेगर उन्न 21 साल निवासी जयमंदिर
टॉकिज लुहार कॉलोनी फतेहपुरिया पुलिस थाना ब्यावर सिटी, जिला ब्यावर राज.( खरीददार)
चोरी की बरामद मोटरसाईकिलो का विवरणः-
क वाहन का प्रकार
सं
वाहन संख्या
चैचिस नम्बर
ईजन नम्बर
1 Bajaj Pulsar 150
RJ-01-GS-660
MD2A11CZ5GRF19999
DHZRGF20416
CC
2
YAMAHA FZ-S
फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी है।
ME1RG4428H0064777
G3J3E0100893
3
Bajaj Pulsar RS-
फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी है।
JLXCLG70606
200
4.
होण्डा एक्टिवा स्कुटी 3 जी
RJ-01-HS- 2971
ME4JF505KGU442373
JF50EU3442120
नोटः-
1. दो पहिया वाहन के दो खुले हुए इंजन संख्या 1-HA11EPH4MO6987 एवं 2-HA10AGK4E30281 है।
2. तीन पहिया वाहन के दो खुले हुए केवल चैचिस संख्या 1- MBLHARO58H4M07259 एवं 2- MD2B64XXLRE43276 3- MBLHA11AJE4M02336 है।
3. दो टायर मय एलॉयविल के एवं दो ताडी वाली रिम सिल्वर कलर की, एक प्लसर गाडी की टंकी बरंग काली एवं 2 शौकर है।
थाना स्तर पर गठित टीम का विवरण:-
1. श्री दिनेश कुमावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
2. श्री विरेन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर। 3. श्री शीलु कुमार हैड कानि. 360 पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
4. श्री सुरेन्द्र सिंह हैड कानि. 149 पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
5. श्री प्रताप सिंह कानि. 599 पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
(विशेष योगदान)
6. श्री मुकेश उदय कानि. 2693 पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
(विशेष योगदान)
7. श्री रघुनाथ कानि. 1080 पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
8. श्री बाबुलाल कानि. पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
9. श्री प्रहलाद कानि. 1007 पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर।
10. श्री संदीप कानि. 598 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
डीएसटी टीम का विवरण-
1. श्री सुरेश चौधरी कानि. 1015 साईबर सैल, अजमेर। (विशेष योगदान)
2. श्री संतराम कानि. 1069 डी.एस.टी., अजमेर। (विशेष योगदान) २ श्री आजाट सिंह कानि 1348 सार्टनर सैल अजमेर।
0 Comments
write views