✍️
चित्र प्रदर्शनी से नागरी भंडार में वसंतोत्सव 12 से
श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर का 117वां स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव 12 से 14 फरवरी तक मनाया जाएगा
चित्र प्रदर्शनी से आग़ाज़ होगा
बीकानेर 02 फरवरी, 2024
नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र श्री जुबिली नागरी भण्डार, बीकानेर के 117वें स्थापना दिवस एवं वसंतोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय समारोह का आयोजन आगामी 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा।
श्री जुबिली नागरी भण्डार बीकानेर के मंत्री डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आग़ाज़ दिनांक 12 फरवरी 2024 सोमवार सुबह 11:00 बजे राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा में युवा चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी के साथ होगा। चित्र प्रदर्शनी आयोजन के तीनों दिन 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रदर्शित की जाएगी। चित्र प्रदर्शनी के संयोजक कलाधर्मी मनोज सोलंकी भोज होंगे।
तीन दिवसीय आयोजन के प्रेस प्रभारी शायर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 13 फरवरी, 2024 मंगलवार को शाम 4:30 बजे नागरी भण्डार प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के यशस्वी कवि एवं शायरों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएगी। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के संयोजक शायर क़ासिम बीकानेरी होंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 14 फरवरी, 2024 बुधवार को शाम 4:00 बजे मंदिर प्रांगण में संगीत संध्या का आयोजन होगा। जिसके संयोजक युवा संगीतज्ञ गौरी शंकर सोनी होंगे।
0 Comments
write views