Type Here to Get Search Results !

अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हुए अनेक कार्यक्रम



























अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हुए अनेक कार्यक्रम
 

बीकानेर 20.01.2024 शनिवार 
हेमू कालाणी बलिदान सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 20.01.2024 को विभिन्‍न आयोजन हुए। 

गोधूलि वेला में जय नारायण व्यास काॅलोनी के अमर शहीद हेमु कालाणी सर्किल में दीपमाला व पुष्पांजली का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सिन्धी समाज के सदस्यों द्वारा सामुहिक देशभक्ति गीत गाया गया। संभाग संरक्षक श्याम आहूजा ने अमर शहीद हेमु कालाणी के बलिदान की गाथा का बखान किया। इस अवसर पर दिलीप मनसुखानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, हरीश पंजाबी, मुरली टालानी, मोहनदास सत्यानी, प्रेम मामनानी, गणेश सदारंगानी, पीताम्बर, राजू मोटवानी व मातृ शक्ति ईकाई की वर्षा लखानी, यशोदा पारवानी व मधु साधवानी ने अपनी उपस्थिति दी।

इससे पूर्व 
इसी कडी में मुक्ता प्रसाद काॅलोनी में 14 वर्ष तक के बच्चों को रंग भरने हेतु चित्र वितरित कर उनमें रंग भरवाए। कार्यक्रम में सहयोग सिन्धु सभा के मंत्री चन्द्रभान चन्द्राणी, हरीश रूपाणी व किशोर मोतियानी ने किया।

दूसरी ओर
 बिग वी क्लासेज के द्वारा वाणिज्य विषय के विद्यार्थियों की रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सिंधु सभा पवनपुरी नगर के अध्यक्ष शिक्षक विजय दिरानी ने विद्यार्थियों को हेमु कालाणी के जीवन का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य की ओर समर्पित रहने का ज्ञान करवाया। कार्यक्रम में हासानंद मंघवानी, मानसिंह मामनानी, अनिल डेम्बला, किशन सदारंगानी, पवन खत्री के साथ मातृ शक्ति इकाई की भारती गुवालानी व कांता हेमनानी ने उपस्थिति दी।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies