Type Here to Get Search Results !

महेंद्र का अपहरण कर भागे आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे बगड़, झुन्झुनूं पुलिस को एफआईआर दर्ज होने बाद कुछ ही घंटों में मिली सफलता

























✍️

महेंद्र का अपहरण कर भागे आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बगड़, झुन्झुनूं पुलिस को एफआईआर दर्ज होने बाद कुछ ही घंटों में मिली सफलता

श्री देवेन्द्र कुमार कुमार विश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार श्री गिरधारीलाल RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री रोहिताश लाल देवन्दा वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के सुपरवीजन में श्री रामनारायण चोयल थानाधिकारी पुलिस थाना बगड द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा की गई कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24-01-2024 को थाना कोतवाली सीकर में एमपीआर नम्बर 05/2024 में भगवैया

व उसका साथी महेन्द पुत्र सीताराम निवासी अम्बेडकर नगर सीकर जो दोनो शादी करने गाजीयाबाद निकले थें। दिनांक 25-01-2024 को पिडिता ने सिहानी गेट थाना जिला गाजियाबाद में मुकदमा नम्बर 54/2024 धारा 364 में दर्ज करवाया था। जिसमें गाडी नम्बर स्वीफट कार आरजे 23 सीएफ 0430 में पिडिता के प्रेमी महेन्द्र का अपहरण कर ले गये। जिसमें पिडिता के परिजन थे। आदि की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष झुन्झुनू को मिली।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस नियंत्रण कक्ष झुन्झुनू द्वारा सम्पूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई दौराने नाकाबंदी मन थानाधिकारी मय टीम द्वारा चिडावा की तरफ से आने वाले वाहनो को चैक किया जा रहा था इतने में ही चिडावा की तरफ से आ रही वाहन स्वीफट कार नम्बर आरजे 23 सीएफ 0430 को रोककर चैक किया गया तो अपहर्त महेन्द्र पुत्र सीताराम निवासी अम्बेडकर नगर सीकर मिला एवं अपहरणकर्ता 01. दिलिप पुत्र चौथमल जाति माली उम्र 20 साल निवासी डिपो तिराया सीकर पीएस कोतवाली सीकर 02. राजेन्द्र पुत्र श्रवण कुमार जाति माली उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बर 8 रानोली पीएस रानोली जिला सीकर 03 आकाश महरिया पुत्र अशोक कुमार जाति जाट उम्र 21 साल निवासी कासरडा पीएस रिंगस जिला सीकर 04 विजय पुत्र गोकुलचंद जाति माली उम्र 20 साल निवासी राधाकिशनपुरा पीएस उद्योगनगर सीकर 06 शुभम दानोदिया पुत्र मोहनलाल जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 60 जिला सीकर पीएस कोतवाली सीकर मिलें बाद पुछताछ के दस्तयाब किये गये। एवं अपहर्त महेन्द्र के मेडीकल करवाकर रुकसत किया जा रहा है। गाडी को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा करवाया गया व गाजीयाबाद पुलिस अधीक्षक को उच्चाधिकारीयों द्वारा दस्तयाब की सूचना दी जा रही हैं। गठित टीम-

01- श्री रामनारायण चोयल उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना बगड

02- श्री रघुवीर सिंह सउनि पुलिस थाना बगड

03- श्री विकाश कुमार कानि 1139 पुलिस थाना बगड

04- श्री रुपेन्द्र कानि 1044 पुलिस थाना बगड

05- श्री रवि कुमार कानि 1348 पुलिस थाना बगड


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies