Type Here to Get Search Results !

वीडियो : बीकानेर में मंदिर-परिक्षेत्रों की स्वच्छता के लिए कोहरे और बर्फीली हवाओं में भी आ जुटे नगरवासी





देखिए वीडियो रिपोर्ट 
नीचे पढें खबर


















बीकानेर में मंदिर-परिक्षेत्रों की स्वच्छता के लिए कोहरे और बर्फीली हवाओं में भी आ जुटे नगरवासी
 शामिल हुए जनप्रतिनिधि 





बीकानेर 

आज रविवार 14 जनवरी 2024 रविवार से संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों और मंदिरों के आसपास के क्षेत्र के साफ सफाई का अभियान शुरू हुआ है। 

इसी के तहत बीकानेर में भी अनेक मंदिर परिसरों की सफाई का अभियान स्थानीय नागरिकों ने आरंभ किया। इसमें जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए। हालांकि आज सुबह बीकानेर के कुछ इलाकों में घना कोहरा और अत्यधिक ठंडी हवाएं चल रही थी, बावजूद इसके नगर वासी अभियान में शामिल होने आ पहुंचे। 

इसी कड़ी में टीम ऑवर फॉर नेशन के सफाई अभियान में अमरसिंहपुरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में नगर विधायक  जेठा नन्द व्यास भी शामिल हुए। हालांकि इस क्षेत्र में बीकानेर के अन्य इलाकों के वनिस्बत कोहरा नहीं के बराबर था लेकिन बर्फीली हवाओं का जोर यहां भी मौजूद रहा। लगभग 2घंटे चले यहां सफाई अभियान में टीम ने मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर सफाई की। मंदिर के चारों ओर गली से कचरा हटाया। नाली व टंकी की सफाई की। मंदिर परिक्रमा पथ को साबुन से धो-पोंछ चमकाया।

  मंदिर के अंदर बनी शिव तलाई से काई व कीचड़ निकाल कर एकदम चमका दिया। लगभग आधी ट्राली कचरा छोटे से मंदिर परिषर से निकाला गया। 


सफाई के दौरान ही नगर विधायक  जेठा नन्द व्यास भी पहुंचे और सफाई का काम किया।  जेठानन्द ज़ी पिछले लगभग 5 वर्षो से टीम ऑवर फॉर नेशन से जुड़े है। एवं टीम की गतिविधियों से भलीभांति परिचित है। आगे भी टीम के सफाई अभियान से जुड़े रहेंगे। 

राजस्थान के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री  सुमित गोदारा भी टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ सफाई अभियान में शामिल होने की मंशा जता चुके है। 

आज  सुशील यादव 
हिमांशु शर्मा ,डॉ विशाल मलिक ,डॉ शालिनी ,सारिका ,इन्दर सिंह , दीपा सिंह , डॉ सुमंत व्यास,CA सुधीश शर्मा , एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , मोह हसन , वंदना शर्मा ,, राकेश गुज्जर , कपिला शर्मा आदित्य बिहानी , भवानी सिंह राजपुरोहित 
अरविन्द चौधरी , ca वसीम राजा , राजू ड्रेसर ,शनिला खान , मानक व्यास , डॉ अतुल गोस्वामी, कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल थे सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies