राजस्थान : मुख्यमंत्री को जेल से धमकी मामले में हैड वार्डन व वार्डन सस्पेंड,
अन्य जेल प्रहरियों की भूमिका की जांच जारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप सा मच गया है। आपको बता दें कि बुधवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी दी। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया था।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, यह घटनाक्रम सामने आने के कुछ देर में पता कर लिया कि जेल में से फोन आया। करीब दोपहर 12 बजे जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद बंदी तक पुलिस पहुंची। उस बंदी ने बताया कि पोक्सो के मामले में बंद बंदी ने उससे मोबाइल मांगकर फोन किया है। दोनों बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जल्द प्रॉडक्शन वारंट पर दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर, जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा, जेल प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बहरहाल, जेल डीजी भूपेन्द्र दक के निर्देश पर बुधवार देर रात जेल प्रशासन ने हैड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया। जबकि अन्य जेल प्रहरियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
0 Comments
write views