Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

हड़कंप मचा : फ्लैट्स के मालिक और किरायेदारों में हड़कम्प मच गया एसपी ने शहर के इस इलाके में मारी रेड





















✍️

हड़कंप मचा : फ्लैट्स के मालिक और किरायेदारों में हड़कम्प मच गया 
एसपी ने शहर के इस इलाके में मारी रेड, कई संदिग्ध वाहन मिले 

बीकानेर। बुधवार को बीकानेर पुलिस के औचक निरीक्षण से स्वर्ण जयंती आवास योजना में बने फ्लैट्स के मालिक और किरायेदारों में हड़कम्प मच गया।

 दरअसल  26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह से पहले  चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  एसपी तेजेसवनी गौतम ने बताया की आज स्वर्ण जयंती योजना के बने फ्लैट्स में चेकिंग अभियान चलाया गया जहां कई वाहन संदिग्ध मिले। 

वही कई मकानों में रह रहे किरायेदारों का वेरिफिकेशन नही हो रखा। जिन किरायेदारों का वेरिफिकेशन नही हो रखा उनसे कागजात मांगे गए है। 

बरहाल बीकानेर पुलिस गणतंत्र दिवस तक ऐसे ही होटल धर्मशालाओं और अन्य जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए रखेगी।



Post a Comment

0 Comments