बीकानेर : पांच सूत्रीय सुलहनामे बाद कार्य बहिष्कार रद्द कर रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स पहुंचने लगे वार्डों में
बीकानेर 9 जनवरी,
अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध पीबीएम चिकित्सालय के रेजिडेण्ट डॉक्टर्स सुलहनामे के बाद काम पर पहुंच रहे हैं। पाच सूत्रीय सुलह प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुई। इस अवसर वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेजिडेण्ट्स यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ भी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views