Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बंदरों से आतंक के संबंध में गम्भीरता से कार्रवाई करें - देवनानी





















✍️

जब आसन पैरो पर हो तब कोई भी सदस्य न तो अंदर आयेगा, न बाहर जायेगा
 - श्री देवनानी

जयपुर, 29 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब आसन पैरों पर हो तब कोई भी सदस्य न तो बाहर से अन्दर आयेगा और न ही अंदर से बाहर जायेगा। 
श्री देवनानी ने सोमवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने की अनुमति देने के समय यह व्यवस्था दी। 

बंदरों से आतंक के संबंध में गम्भीरता से कार्रवाई करें-

श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि बंदरों के आतंक का मुद्दा शाहपुरा का ही नहीं है, ऐसा कई जगह है। अजमेर में भी है। इस पर गम्भीरता से कार्रवाई की जाये। विधायक श्री मनीष यादव ने प्रक्रिया नियम 50 के अन्तर्गत स्थगन प्रस्ताव पर शाहपुरा में बंदरों के आतंक के कारण आम जनता को हो रही परेशानी एवं व्याप्त आक्रोश से उत्पन्न स्थिति के सम्बन्ध में विधानसभा में मामला उठाया था। 

श्री देवनानी से श्री गोधाम महातीर्थ पथमेडा का प्रतिनिधि दल मिला-

श्री वासुदेव देवनानी से सोमवार को यहां विधानसभा में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेडा के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। 

श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने श्री गोधाम पथमेडा का स्मृति चिन्ह, साहित्य और प्रसादी भेंट कर उन्हें पथमेडा आने के लिए निमन्त्रण भी दिया।

इस अवसर पर विधायक आहोर श्री छगन सिंह राजपुरोहित, श्री गोविन्द, श्री विटठ्ल, श्री अर्जुन और श्री रघुनाथ सिंह मौजूद थे।  

श्री देवनानी की कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात-

श्री देवनानी ने रविवार को बेंगलुरू प्रवास के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चन्द गहलोत से कर्नाटक राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।  




Post a Comment

0 Comments