खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने सुने आमजन के परिवाद
बीकानेर, 9 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को सादुल गंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की और आम जन के अभाव अभियोग सुने।
इस दौरान मंत्री ने आमजन की बिजली, पानी, सड़क व अन्य समस्याएं सुनीं और इनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होने लायक कार्यों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही और ढिलाई न बरती जाएं तथा आमजन को नियमानुसार राहत प्रदान की जाए।
इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे आम लोगों ने कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर शुभकामनाएं भी दी।
0 Comments
write views