Type Here to Get Search Results !

शहीदों, वयोवृद्ध वेटरन्स व सहभागियों, वीरमाताओं, वीरांगनाओं विशिष्ट सेवा पदधारकों का कलेक्ट्रेट सभागार में किया सम्मान























शहीदों, वयोवृद्ध वेटरन्स व सहभागियों, वीरमाताओं, वीरांगनाओं विशिष्ट सेवा पदधारकों का कलेक्ट्रेट सभागार में किया सम्मान 



*आठवां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स-डे) दिवस*
 *भूतपूर्व सैनिकों के बलिदान को किया याद*
*सम्मान समारोह भी आयोजित*







बीकानेर, 14 जनवरी। भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स-डे) के अवसर पर रविवार को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने  भूतपूर्व सैनिक के बलिदान को याद करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि देश के जवान रात-दिन देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात रहते हैं, सैनिकों की पेहरेदारी से ही हम निश्चिंत होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने वीर जवानों पर गर्व है, जो राष्ट्र सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तैयार रहते हैं। शहीद हुए पूर्व सैनिकों के राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान व देश के प्रति समर्पित सेवा को याद कर उन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य हैं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि राष्ट्र शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखेगा। देश की आजादी के लिए हुए विभिन्न आंदोलनों तथा इसके पश्चात राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के शूरवीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वीर सैनिक सीमाओं पर ही नहीं, आपदा सहित तमाम अन्य विपदाओं में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सैनिकों का अभूतपूर्व योगदान, सेवाएं, क्षमता एवं दृढ़ निश्चय देश के युवाओं को भी प्रेरित करता हैं। 
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर शहीदों उनके परिजनों के सम्मान हेतु समारोह भी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में वयोवृद्ध वेटरन्स, सहभागी वेटरन्स, वीरमाताओं , वीरांगनाओं, उनके परिजनों तथा विशिष्ट सेवा पदधारकों का सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्रिगेडियर जगमाल सिंह (वीरचक्र), कर्नल दिग्विजय सिंह, मेजर असलम खान, कर्नल पीएस राठौर, कैप्टन राम सिंह, कैप्टन गिरधारीलाल गुर्जर, सूबेदार मेजर लिखमाराम, सुबेदार मेजर गोविंद सिंह भाटी, सूबेदार भोजराज सिंह, सिपाही रूप सिंह राठौड़, नायक करणी सिंह, नायक पूरण सिंह, ग्रेनेडियर लक्ष्मण सिंह, सूबेदार पर्वत सिंह, नायक सूबेदार राजकुमार दास, नायक जगदीश सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर नंदलाल ढाका, नायक सूबेदार राम सिंह, हवलदार सांग सिंह, शहीद बजरंग लाल, शहीद नारायण सिंह, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, जेम्स थॉमस, कांस्टेबल प्रेमराम, शहीद राकेश चोटिया, नायब सूबेदार खीम सिंह, हवलदार मदन सिंह एवं सूबेदार सुरेंद्र सिंह के परिजनों का सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies