Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

श्रीराम के सात स्वरूप करेंगे नगर-भ्रमण, हॉर्न के बदले राम-राम, घर-घर जयश्री राम-पताका, दीपमाला, जगह-जगह लाइव राम लला प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी



श्रीराम के सात स्वरूप करेंगे नगर-भ्रमण, हॉर्न के बदले राम-राम, घर-घर जयश्री राम-पताका, दीपमाला, जगह-जगह लाइव राम लला प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी

राम-रंग में बीकानेर, अधिकांश स्कूल और दुकानें भी राम-मंगल




















श्रीराम के सात स्वरूप करेंगे नगर-भ्रमण, हॉर्न के बदले राम-राम, घर-घर जयश्री राम-पताका, दीपमाला, जगह-जगह लाइव राम लला प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी

 राम-रंग में बीकानेर, अधिकांश स्कूल और दुकानें भी राम-मंगल, 

बीकानेर 21 जनवरी 2024 

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के महा उत्सव को लेकर बीकानेर भी राम रंग में रंगा नजर आ रहा है।

सोमवार को बीकानेर के चयनित प्रमुख मार्गों और क्षेत्रों में श्री राम के सात स्वरूपों की शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी। श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।  

 पूर्व संध्या पर रविवार को अनेक घरों पर जहां राम पताकाएं फहराती नजर आई वहीं वाहनों पर भी राम पताका लिए लोग दिखे। कुछ लोगों ने तो अपने वाहनों पर हॉर्न की जगह जय श्री राम और राम-राम का उद्घोष सेटअप किया है। मंदिरों पर रोशनी की गई है और दीपक भी प्रज्वलित किए गए हैं। 

 बहुत सी जगहों पर सोमवार को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को लाइव दिखाने के प्रबंध भी किए गए हैं। भाजपा नेता महावीर रांका की ओर से रथखाना में खैरपुर भवन के पास अपने कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई है। 

 इसी प्रकार वीर हनुमान वाटिका डुप्लेक्स कॉलोनी में विभिन्न आयोजन होंगे। कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ और अन्य अनुष्ठानों की तैयारी की जा चुकी है। वहीं राजकीय कार्यालयों और विद्यालयों में दोपहर तक अवकाश के घोषणा के बाद कुछ निजी स्कूलों ने भी अवकाश रखा है। 

इसके साथ ही बहुत सी संस्थाओं ने और व्यापारिक संगठनों ने सोमवार को स्वेच्छा से प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आधे दिन तक अपने प्रतिष्ठान और दुकानें मंगल रखने की घोषणा की है। बहुत से संचालकों ने तो कहा वह पूरा दिन अवकाश रखेंगे। 

आज रविवार को संध्या होते-होते मंदिरों और कई निवास स्थान पर दीपमालिका झिलमिलाती दिखाई दी। 

रविवार को श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से पीबीएम स्थित रैन बसेरे में कैंसर पीड़ितों व उनके परिजनों के साथ रामोत्सव मनाया। जिसके तहत हनुमान चालीसा का पाठ,राम स्तुति और महाआरती की गई। इस दौरान जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी व सीओ सदर शालिनी बजाज ने राम दरबार के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की। बाद में रैन बसेरे में आवास करने वालों को भोजन करवाया गया।

इसके अलावा मंदिरों में साफ सफाई का अभियान भी जारी रहा। अनेक मंदिरों को चमका दिया गया है। 


Post a Comment

0 Comments