Type Here to Get Search Results !

वीडियो : कुण-कुण आयो बीकानेर द्वारै कै बाजै छै नौबत-बाजा अ'र झूमण लाग्या बिदेसी पावणा... बीकानेर कार्निवल
























वीडियो : कुण-कुण आयो बीकानेर द्वारै कै बाजै छै नौबत-बाजा अ'र झूमण लाग्या बिदेसी पावणा... 
बीकानेर कार्निवल 




बीकानेर कार्निवल में स्थानीय धुनों पर झूमे देसी विदेशी पर्यटक

बीकानेर, 12 जनवरी। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तहत शुक्रवार को बीकानेर कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्निवल की शुरूआत लक्ष्मी निवास पैलेस से हुई। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की गरिमामय उपस्थिति में कार्निवल रवाना हुआ। गुब्बारे उड़ाकर कार्यकम का शुभारंभ किया गया। कार्निवल में राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों एवं विंटेज कारों में बैठे देशी- विदेशी पर्यटक भी स्थानीय लोक धुन पर थिरकते नजर आए। छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पारम्परिक नृत्य कर राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। इस दौरान झांकियों के साथ, स्थानीय कलाकारों ने घूमर, एनसीजेडसीसी प्रयागराज द्वारा कालबेलिया, पंजाब के दल द्वारा भंगड़ा, फाग घूमर, हरियाणा सहित अन्य नृत्यों ने पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। ऊंटों पर सवार रोबीले तथा ऊंट गाडों पर राजस्थानी लोक जीवन और बीकानेर की ग्रामीण संस्कृति साकार हुई।
कार्निवल में ऊंट सवारी रोबिले, राजस्थानी वेशभूषा में सजी-धजी स्कूल एवं कॉलेज छात्राएं, और कैमल कार्ट की विभिन्न झांकियों के साथ राजस्थानी वेशभूषा में विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन किया गया। कार्निवल यहां से रवाना होकर करणी सिंह स्टेडियम से होते हुए तीर्थंभ सर्किल पर सम्पन्न हुआ। रास्ते में शहरवासियों ने पलक पावडे़ बिछाकर भी कार्निवल का अभिनंदन किया। पर्यटकों द्वारा इन लम्हों की तस्वीरें ली गई वहीं वे कलाकारों के साथ सेल्फी लेने में भी आमजन मशगूल दिखे।

*शनिवार को एनआरसीसी और करणी सिंह स्टेडियम में होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
ऊंट उत्सव के दूसरे दिन प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा और ऊंट दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं दोपहर 4 से सात बजे तक डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला-मारू, सहित अन्य प्रतियोगिता के साथ बीकानेर फैशन शो का आयोजन होगा। सायं 7 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में फोक नाइट सन्स ऑफ सॉयल आयोजित होगी। इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों सहित विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies