युवा कलाकारों ने कूंची से उकेरे मतदाता जागरूकता के संदेश - जवाहर कला केन्द्र में चित्रकला कार्यशाला का हुआ आयोजन
जयपुर, 23 जनवरी। लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार, 25 जनवरी को जयपुर में 14वां मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में जिला स्वीप टीम की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय एवं राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में युवा एवं प्रतिभावान कलाकारों ने अपनी कूंची से मतदाता जागरुकता संदेशों से जुड़े चित्र उकेरे।
इस अवसर पर स्टेट स्वीप सलाहकार श्री सुधीर सोनी, श्रीमती शिखा सोनी ने लोकतंत्र में प्रत्येक मत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को चित्रकला, पोस्टर निर्माण की बारीकियों से भी रूबरू करवाया गया।
कार्यक्रम में जिला स्वीप कॉर्डिनेटर मितेश चौधरी एवं मोनिका महेन्द्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
0 Comments
write views