Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, नाल के विद्यार्थियों ने एमजीएसयू का शैक्षणिक भ्रमण किया























पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, नाल के विद्यार्थियों ने एमजीएसयू का शैक्षणिक भ्रमण किया

बीकानेर (13-01-2024) 

महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय बीकानेर में आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, नाल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों को सबसे पहले पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रयोगशालाओं के बारे में डा प्रभु दान चारण ने व्याख्यान दिया। फिर लैब्स में विभिन्न उपकरणों के कार्य समझाए। इसके उपरांत विद्यार्थियों को सूक्ष्मजीव विज्ञान में प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाया। वहां डा गौतम मेघवंशी, डा धर्मेश हरवानी और डा अभिषेक वशिष्ठ ने सूक्ष्मजीवों का पर्यावरण में महत्व बताया और जीवाणुओं का माइक्रोस्कोपिक अध्ययन करवाया। नाल स्थित केवी 3 से प्राचार्य नरसी लाल, कन्हैयालाल शर्मा, स्नेहा मीना, गुरमीत चानी, महिधर सारस्वत, महिपाल सैनी, पुरषोत्तम लाल, पन्नालाल और नम्रता आदि शिक्षकों के साथ लगभग 100 विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रो. राजाराम चोयल और विश्वविद्यालय का धन्यवाद ज्ञापित किया।

          

Post a Comment

0 Comments