*सोमवार को 23 हजार लोगों ने निभाई विकसित भारत संकल्प यात्रा में भागीदारी*
बीकानेर, 8 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में 23 हजार से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई ।इस दौरान 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रता रखने वाले लोगों का पंजीकरण भी किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर ब्लॉक के डाण्डूसर एवं मालासर, नोखा ब्लॉक के रोड़ा एवं हियांदेसर में, कोलायत ब्लॉक में भेलू एवं नांदड़ा, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में सुरजनसर एवं आडसर, लूणकरणसर के सुरनाणा तथा हंसेरा, पूगल ब्लॉक के करणीसर भाटीयान एवं बराला में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
0 Comments
write views