Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : 15 भूखंडों से हटवाया अवैध कब्जा

























✍️


बीकानेर : 15 भूखंडों से हटवाया अवैध कब्जा 

*नगर विकास न्यास के दल ने व्यापार नगर योजना में 15 भूखंडों से हटवाया अवैध कब्जा*
बीकानेर, 26 जनवरी । नगर विकास न्यास द्वारा व्यापार नगर योजना में कुल 15 भूखंडों से अवैध कमरे ,दीवार आदि बनाकर किए गए अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि न्यास अध्यक्ष के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में व्यापार नगर योजना में भू खंड संख्या सी 109 से सी 115 तक तथा सी 65 से सी 67 तक तथा सी 70 से 72 तक तथा सी 78 भूखंड सहित कुल 15 भूखंडों से अवैध कब्जा हटवाया गया।
उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास के तहसीलदार सनी भांभू के नेतृत्व में बनाए गए दल में कनिष्ठ अभियंता श्रवण कुमार , विनीत शीलू रामजस पूनिया, राजेंद्र सारण द्वारा यह कार्रवाई की गई।



Post a Comment

0 Comments