बीकानेर : बिजली बंद रहेगी - यहां 10 से 2 और वहां 2 से 4 बजे तक
बीकानेर में 11 kV के रख-रखाव के लिए 8 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक मुरलीधर व्यास कॉलोनी ब्लॉक बी, सी, डी, ई, मदन मारू के पास, ग्वाल बाल स्कूल, भाणी माली की बाडी नत्थूसर, हनुमान मन्दिर, चढा हाउस के पास, कल्ला कोठी के पास का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
इसी तरह दोपहर 02:00 से सांय 04:00 बजे तक रांका चौपड़ा मौहल्ला, दीपजी चक्की डीटीआर, शारदा चौक, चांदमलजी बाग, चौपड़ा बाड़ी का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
0 Comments
write views