Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

श्रीकालभैरव अष्टमी पर भैरव मंदिरों में पूजा-अनुष्ठान








💃











👉


श्रीकालभैरव अष्टमी पर भैरव मंदिरों में पूजा-अनुष्ठान 

बीकानेर 
श्रीकालभैरव अष्टमी (मार्गशीर्ष माह का प्रमुख पर्व पर) 5 दिसंबर, मंगलवार को भैरव मदिरों में श्रद्धालु विभिन्न पूजन अनुष्ठान करेंगे। 

भैरव जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्टेट वूलन मिल स्थित श्री खूंखार भैरवनाथ मंदिर प्रांगण में विशेष महाआरती महाश्रृंगार वह महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। 
महाआरती सुबह 10:15 बजे और महाप्रसाद का आयोजन 11:30 बजे से होगा। 

श्री खूंखार भैरवनाथ मंदिर तीसरी बटालियन आरएसी के सामने स्टेट वूलन मिल कॉलोनी गंगानगर रोड पर प्रतिष्ठित है। 
 
नगर के अन्य सभी भैरव मंदिरों में भी यह दिन श्रीकालभैरव जी का उत्पन्न दिवस के रूप में भक्तिभाव से मनाया जा रहा है । पौराणिक धार्मिक मान्यता के मुताबिक देवाधिदेव महादेवजी ही कालभैरव के रूप में आज ही के दिवस अवतरित हुए थे। 


Post a Comment

0 Comments