Type Here to Get Search Results !

छात्रों ने श्रमदान किया, डॉ टैस्सीटोरी समाधि-स्थल पर श्रमदान करना उन्हें नमन स्मरण करना है-रंगा








💃




छात्रों ने श्रमदान किया, डॉ टैस्सीटोरी समाधि-स्थल पर श्रमदान करना उन्हें नमन स्मरण करना है-रंगा













👉



डॉ टैस्सीटोरी समाधि-स्थल पर श्रमदान करना उन्हें नमन स्मरण करना है-रंगा

फोर्ट स्कूल का पांच दिवसीय समाजोपयोगी शिविर में छात्रों ने श्रमदान किया

बीकानेर 5 दिसम्बर, 2023
 शहीद मेजर पूरणसिंह फोर्ट स्कूल में पांच दिवसीय समाजोपयोगी शिविर का उद्घाटन दीपक प्रज्ज्वलन कर राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने किया। उन्होंने  कहा कि बालकों में शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक एवं सृजनात्मक अभिव्यक्ति हेतु ऐसे आयोजन होने जरूरी है। 

 उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता शाला प्रभारी वरिष्ठ शिक्षाविद् संजय सांखला ने करते हुए कहा की शिविर के माध्यम से छात्रों से कई समाजोपयोगी गतिविधियां करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा आज श्रमदान भी किया गया। 


 शाला के मनोज भद्रवाल, श्रीमती हसरत, सीमा आसियां, किरण शर्मा, अशेाक श्रीमाली, किरण बाला, सुमन महावर आदि शिक्षकों के मार्गदर्शन में आज राजस्थानी के ख्याति प्राप्त महान् इटायलियन विद्वान एल. पी. टैस्सीटोरी की समाधि-स्थल पर शिविर के सहभागी छात्रों द्वारा श्रमदान कर समाधि-स्थल कि सफाई की गई। 


 इस अवसर पर राजस्थानी के साहित्यकार कमल रंगा ने कहा की डॉ टैस्सीटोरी समाधि-स्थल घने कांटे झाड़ीया एवं झाड़ झंकड़ से घिरा हुआ था, जिसे छात्रों ने मन लगाकर समाधि-स्थल को साफ सुथरा किया। 

अभी हाल ही में 22 नवम्बर को टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर समाधि-स्थल में प्रवेश भी नहीं कर सकते थे। ऐसे में आगामी 13 दिसम्बर को होने वाली जयंती पर समाधि-स्थल पर आयोजन ढंग से हो पाएगा।

 इस अवसर पर शिविर प्रभारी श्रीमती इसरत ने कहा कि श्रमदान महादान है। श्रमदान के साथ-साथ शेष दिनों में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies