*खबरों में बीकानेर*
निमार्णाधीन मकान से चोरी, आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
निमार्णाधीन मकान से चोरी, आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
चिड़ावा पुलिस ने कस्बा चिड़ावा में रात्री को निमार्णाधीन मकान से चोरी की घटना का किया खुलासा ।
आरोपी संतोष कुमार को किया प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो को भी किया गया जप्त |
आरोपी संतोष कुमार से निमार्णाधीन मकान से चोरी किया सामान जब्त
आईजीपी, रेंज सीकर सत्येन्द्र सिंह आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक झुझुनूं देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस के निर्देशा नुसार व अति0 पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत चिडावा शिवरतन गोदारा आर.पी. एस के मार्गदर्शन में व थानाधिकारी चिड़ावा विनोद सामरिया के निकट सुपरविजन में कस्बा चिड़ावा व ईलाका थाना मे हो रही चोरी, नकबजनी की घटनाओ को ट्रेस करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 27 / 28.08.25 की रात्री को कस्बा चिडाया में सूरजगढ़ मोड़ पर निमाणाधीन मकान से चोरी का खुलासा करते हुये चोरी करने वाले आरोपी संतोष कुमार पुत्र सुलतान सिंह उम्र 45 साल निवासी अनुका पुलिस थाना विडावा जिला झुन्झुनू को प्रोटेक्शन वारंट पर जिला कारागृह इन्दान से दिनांक 11102023 को गिरफतार किया गया।
घटना विवरण-
दिनांक 30.08.23 को परिवादी महेन्द्र धनखड़ निवासी चौधरी कॉलोनी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि सूरजगढ़ रोड पर मेरा निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ब्रांडेड सरियो का करीब 5 QT वजन का कट फीस पड़ा था जिसमे दो फीट से 6 फीट तक की लम्बाई का टुकड़े थे व एक पाईप रोल पाईप पानी सप्लाई का था जिसको 28.08.23 सोमवार की रात को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 413/ 2023 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
कस्बा चिड़ावा में हुयी चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुये उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में थाना चिड़ावा पर विशेष टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये, पूर्व से चोरी व नकबजनी में लिप्त मुल्जिमानों के बारे में जानकारी जुटाई गयी, संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई।
कस्बा चिड़ावा मे रात्री को विनायक ज्वैलर्स दुकान की दिवार में छेद कर चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी संतोष कुमार पुत्र सुलतान सिंह उम्र 45 साल निवासीअडुका पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनूं को दिनांक 06.10.2023 को गठित टीम द्वारा गिरफतार किया गया था।
आरोपी संतोष कुमार ने दौरान पूछताछ करना चिड़ावा में सूरजगढ़ मोड़ से निमार्णाधीन मकान से सरिया गोरी व वर्ष 2021 में अड़का गांव में यखेत से नोजल व पाइप सेट चोरी करना बताया।
दिनांक 11.10.23 को आरोपी संतोष कुमार को प्रोडेक्शन वारंट पर जिला कारागृह झुन्झुनूं से प्राप्त कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया आरोपी को दिनांक 12.10-2023 को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाड प्राप्त किया जाकर सूरजगत मोड़ निमार्णाधीन मकान से चोरी किया माल मशरूका बरामद किया व चोरी में प्रयुक्त वाहन टैम्पो को जप्त किया गया।
गठित टीम-
1 विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा ।
2. अनिल कुमार एचसी पुलिस थाना चिडावा ।
3 योगेन्द्र कुमार कानि पुलिस थाना चिडावा ।
4 सुनिल कुमार कानि पुलिस थाना चिडावा ।
5 अमित सिहाग आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा ।
6 सवाई सिंह कानि पुलिस थाना चिड़ावा ।
7 श्री बाबूलाल कानि पुलिस थाना चिड़ावा ।
बरामदगी-
1 निमार्णाधीन मकान से चोरी किये सरिया व रोल पाईप पानी सप्लाई की 100 प्रतिशत
बरामदगी की गई।
2 चोरी की वारदात में प्रयुक्त वाहन ऑटो को जप्त किया गया।
गिरफतार शुदा आरोपी-
संतोष कुमार पुत्र सुलतान सिंह उम्र 45 साल निवासी अडुका पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनूं राज० |
गिरफ्तार आरोपी का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है।
0 Comments
write views