Type Here to Get Search Results !

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी के बारहवें समारोह में दो विभूतियों को "समाज रत्न सम्मान" से सम्मानित किया












**



**




*खबरों में बीकानेर*



श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी के बारहवें समारोह में दो विभूतियों को "समाज रत्न सम्मान" से सम्मानित किया।

बीकानेर 23 अक्टूबर | श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी, बीकानेर द्वारा बारहवां सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाबुलाल बाडमेरा ने कहा कि संगठन में शक्ति है। 


पेंशनर्स सोसायटी समाज हित में अच्छा कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि ब्रजगोपाल महेचा ने सोसायटी की समाजहित में क़ी जा रही सेवाओं की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए प्रसंशा की।


       संस्था सचिव प्रेमप्रकाश महेचा ने विस्तार से भावी योजनाओं को बताया। कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मण्डोरा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।


 शंकरलाल कट्टा ने दोनों सम्मानित विभूतियों डॉ. शिवगोपाल सोनी और डॉ. नन्दकिशोर सोनी के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से बताया। संस्था अध्यक्ष सुंदरलाल भजूड़ ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को रूपायित किया। सवर्ण सुगंधा महिला संगठन की अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि विमला मण्डोरा ने नारी सशक्तिकरण की बात की। 


राधाकिशन भजूड़, मोतीचंद, प्रेमरतन, सीता देवी, किरण महेचा, महेश आर्य, विजय मण्डोरा,  नरेश हेमकार, ब्रजरतन, भवानीशंकर, सूर्यप्रकाश भजूड़, लक्ष्मीनारायण बाडमेरा, पूर्व पार्षद विजयलक्ष्मी सोनी ने अपने विचार प्रकट किए।


    इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

  स्वागत उद्बोधन करते हुए संस्था सचिव प्रेमप्रकाश सोनी ने सोसायटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अभिनन्दन पत्रों का वाचन किया। 


गायक कलाकार गौरीशंकर सोनी ने गीतों की प्रस्तुति दी। आभार जुगराज मण्डोरा ने ज्ञापित किया।

 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies