Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चुनाव : चौथी बार सीएम बनने के सवाल पर गहलोत ने कही ये बात...











**



**


*

चुनाव : चौथी बार सीएम बनने के सवाल पर गहलोत ने कही ये बात... 
गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना
साधा
*खबरों में बीकानेर*

4 नेताओं पर हाई 
कमान लेगा फैसला
चौथी बार सीएम बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा
मुख्यमंत्री का पद मुझे 
छोड़ेगा भी नहीं, और
फिर संभाल ली बात 
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी मंशा बयां की
है। दिल्ली प्रवास पर एआईसीसी में पत्रकारों से बातचीत में
गुरुवार को उन्होंने दोहराया कि वो मुख्यमंत्री पद छोडऩा चाहते
हैं लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा।

 गहलोत से पूछा गया था
कि यदि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्या वो
चौथी बार घोड़ा चढ़ेंगे? यानी क्या सरकार बनी तो मुख्यमंत्री
की कुर्सी पर बैठेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने
राजस्थान में फ्री इलाज योजना की लाभांवित एक महिला से
हुई बातचीत का किस्सा सुनाया। उन्होंने दोहराया कि वो यह
पद छोडऩा चाहते हैं लेकिन ये पद ही नहीं छोड़ रहा।

 प्रेस वार्ता
में बोलते हुए मुख्यमंत्री के मुंह से यह भी निकल गया कि
मुख्यमंत्री का पद मुझे छोड़ेगा भी नहीं। हालांकि कुछ देर बाद
वो अपनी बात को संभालते हुए सफाई देते दिखे कि उनका
मतलब गांधी परिवार के भरोसे से था। यानी सोनिया गांधी,
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।
पायलट के साथ जाने वाले विधायकों के टिकट भी क्लीयर हो रहे, किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज विशेष
मकसद से मिल रहा हूं। 

गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना
साधते हुए कहा कि आज केंद्रीय जांच एजेंसियां दबाव में है.
देश में सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। आज
एजेंसियों का सही मकसद साबित नहीं हो रहा है. आज लोगों
को डर दिखाकर उनका शोषण किया जा रहा है। जहां चुनाव
होते हैं वहां ईडी सक्रिय हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज
केंद्रीय जांच एजेंसियां भरोसा खोती जा रही है। मैं इस मंच से
फिर तीनों एजेंसियों के अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि
आपका कमिटमेंट एजेंसियों के प्रति होना चाहिए। आपका
समर्पण और निष्ठा देश के प्रति होनी चाहिए। देश आज बेबस
है, मणिपुर जल रहा है, लेकिन केंद्र को चिंता नहीं है. कोई भी
घटना, दुर्घटना पर बोलना विपक्ष का धर्म है। विपक्ष के बोलने
से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। वहीं इस दौरान संजीवनी
मामले को लेकर बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों
का विश्वास एजेंसियों पर तभी लोकतंत्र बचा रहेगा। आज हम
आपस में एक दूसरे को शत्रु मानते हैं। आदर्श आचार संहिता
के दौरान छापे रोके जाने चाहिए। मु-
यमंत्री गहलोत ने किरोड़ी
लाल मीणा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किरोड़ी ने
लॉकर्स में काले धन को लेकर बवाल खड़ा कर दिया। जिस
पर इनकम टैस विभाग की टीम भी तत्काल सक्रिय हो गई.
ये सब किरोड़ी और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों की
मिलीभगत थी। पीसी के दौरान मु-
यमंत्री अशोक गहलोत ने
बड़ा बयान देते हुए सचिन पायलट समर्थक विधायकों को
टिकट देने के संकेत भी दिए है। उन्होंने कहा कि हम सब
एकजुट हैं, पुरानी बातें भूल चुके हैं। पायलट के साथ जाने
वाले विधायकों के टिकट भी लीयर हो रहे हैं। मैंने एक भी
सीट को लेकर ऑजेशन नहीं किया। 
 



Post a Comment

0 Comments