*
*खबरों में बीकानेर*
करंट का सामान सड़क पर, आरोप की उंगली ठेकेदार की ओर...
निगम का सामान सड़क
पर मिला, अधिकारी
को भेजी जांच
बीकानेर । निगम के एसओएस कार्यालय बीकानेर
का सामान सुमेरपुर बीजापुर रोड पर मिलने की सूचना
मिली तो निगम ने मौके पर अधिकारी भेज कर जांच
करवाई। सहायक अभियंता प्रथम जोधपुर डिस्कॉम
श्रीडूंगरगढ़ को आवंटित सामान मौके पर पाया गया।
सहायक अभियंता मुकेश मालू ने थाने पहुंचकर पुलिस
को जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर को
शैतानसिंह ठेकेदार द्वारा सूचना मिली की सुमेरपुर
बीजापुर रोड पर निगम का सामान पड़ा है। मौके पर पहुंच
कर मौका मुआयना किया सामान एसीओएस बीकानेर
का निकला। मौके पर 2 ड्रम डॉग कंडक्टर, करीब 80
डिस्क, 90 पिन इंसुलेटर तथा लाइन डीपी चैनल मौके
पर पाई गई। इस पर बीकानेर कार्यालय में पता किया तो
पाया कि ये सामान सहायक अभियंता प्रथम जोधपुर
डिस्कॉम श्रीडूंगरगढ़ को दिया गया था। श्रीडूंगरगढ़
कार्यालय द्वारा यह सामान फर्म एमएस श्री बालाजी
इलेट्रानिक, 5 टिबी हनुमानगढ़ को बींझासर 33 केवी
न्यू लाइन के लिए दिया गया था। सामान फर्म के
सुपरवाइजर विश्राम मीणा को विभिन्न गेट पास के द्वारा ये
सामान दिया और जब ठेकेदार के स्टेार का निरक्षण किया
गया तो पता चला कि 8 ड्रम कंडटर और 33 केवी
एसएलपीई के दो ड्रम 600 तथा 33 केवी पीन
इन्सुलेटर व 3 एमटी स्टे वायर कम पाया गया। निगम का
सामान ठेकेदार द्वारा खुर्द बुर्द किया गया है। पुलिस ने
मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है।
0 Comments
write views