*खबरों में बीकानेर*
टिकट झमेले में जनता नवरात्रि मेले में
बीकानेर
बीते कुछ दिनों से नेताओं से अधिक टिकट घोषित होने की प्रतीक्षा आमजन को रही है। लेकिन टिकट है कि अभी भी झमेले में पड़ गए हैं। किसे टिकट मिलेगी किसकी कटेगी अभी कयासों पर ही मदार है। ऐसे ही कयासों को लेकर और कुछ राजनीतिक दलों की भीतरी सुगबुगाहट को लेकर सोशल मीडिया पर टिकट संबंधी खबरें भी खूब पढ़ी जा रही हैं।
दूसरी ओर नेताओं सहित आम जन को टिकट जारी होने की प्रतीक्षा भले ही हो लेकिन नेता तनाव में और आमजन नवरात्रि मेले में मगन है। नेताओं को तनाव इस बात का भी है कि उनकी मेहनत जो बीते 5 साल में टिकट पाने के लिए की है वह सफल होती है या फिर और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। जबकि आम जन को प्रतीक्षा इस बात को लेकर है कि उनके पसंदीदा नेता को टिकट मिलता है या नहीं।
बहरहाल इस दौर में धूम नवरात्रि मेले की है जो जगह-जगह आयोजित भी हो रहे हैं।
0 Comments
write views