Type Here to Get Search Results !

खुले मैदान से : पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहारों की लाइन लगा दी






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

नईदिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चितौडग़ढ़
दौरे पर पहुंचकर खुले मैदान से विपक्ष पर प्रहारों की लाइन लगा दी । इससे पहले पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर
चितौडग़ढ़ में नीमच-चितौडग़ढ़ रेललाइन के दोहरीकरण और चितौडग़ढ़-
कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर... उन्होंने कहा - 
खुले मैदान में बोलूंगा..., सुनिए नीचे वीडियो में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद खुले मैदान से जो कहा वह नीचे पढ़ें 



 पीएम मोदी इससे पहले 21
अप्रैल 2019 को चितौडग़ढ़ आए थे। पीएम मोदी ने चितौडग़ढ़ के खुले और खचाखच भरे मैदान में आयोजित 
जनसभा में कहा, आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े
और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को
पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा। हमने राजस्थान के लाखों लोगों
को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। आज एक राज्य दूसरे
राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती
है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को
मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी
मिलेगा। आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव,
जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है।
कांग्रेस नहीं चाहती है महिलाओं को उनका हक मिले
- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चितौडग़ढ़ जनसभा में कहा, कांग्रेस के
घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी अपमानित
करने वाली बातें कर रहे हैं यह हम आए दिन देखते हैं। ये इस
(महिला आरक्षण) कानून से नाराज़ हैं, ये नहीं चाहते कि
महिलाओं को उनका हक मिले इसलिए जाति-धर्म के नाम पर
भ्रम फैला रहे हैं।
पीएम मोदी का सवाल, उदयपुर दर्जी हत्याकांड में
कांग्रेस पार्टी ने क्या किया
पीएम ने चितौडग़ढ़ जनसभा में कहा, उदयपुर में जो हुआ
उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लोग कपड़े सिलवाने
के बहाने आते हैं और बिना किसी डर या खौफ के दर्जी का
गला काट देते हैं। इस मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक नजर
आया। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उदयपुर दर्जी हत्याकांड
में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया, वोट बैंक की राजनीति की?।
पीएम मोदी का वादा, राजस्थान में पेपर लीक
माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौडग़ढ़ में जनसभा को
संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान के नौजवानों के साथ जो
धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर
लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं
आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने
खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा,
कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।
जनता को अपने हाल पर छोड़ कांग्रेसी आपसी लड़ाई
में रहे व्यस्त - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चितौडग़ढ़ में जनसभा को संबोधित करते
हुए कहा, यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुयमंत्री की कुर्सी
बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी
थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में
व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं
छोड़ी।
हिस 
युगपक्ष 
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies