Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लालगढ स्टेशन तक विस्तार काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बढोतरी






*खबरों में बीकानेर*









*खबरों में बीकानेर*


लालगढ स्टेशन तक विस्तार
काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बढोतरी

*हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार एवं*
*काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बढोतरी तथा लालगढ स्टेशन तक विस्तार*


रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा के भीलवाडा से जयपुर के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल की संचालन अवध में बढोतरी के साथ ही लालगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा के पालनपुर से बीकानेर के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में दिनांक 06.10.23 से 24.11.23 तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की अवधि में दिनांक 08.10.23 से 26.11.23 तक विस्तार किया जा रहा है। जयपुर से प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 03.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। 

2. गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.23 से 28.10.23 तक काचीगुडा से प्रत्येक शनिवार को 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 13.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07054, लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 10.10.23 से 31.10.23 तक लालगढ से प्रत्येक मंगलवार को 19.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को 09.40 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।
 



Post a Comment

0 Comments