*खबरों में बीकानेर*
शुक्रवार को सजाएंगे मतदान की मेंहदी
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा आयोजन
बीकानेर, 19 अक्तूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार को मतदान की मेहंदी सजाई जाएगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला और बाल विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदान की शपथ ली जाएगी और महिलाओं द्वारा सी विजिल मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसके लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
0 Comments
write views