*
*खबरों में बीकानेर*
प्रदेश में 25 विधायकों के टिकट काट सकती है
कांग्रेस, बीजेपी के बागियों पर भी बड़ा फैसला
जयपुर । राजस्थान में होने वाले
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की
लिस्ट जारी नहीं हो सकी। उम्मीद की
जा रही थी कि पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की
पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। हालांकि अभी ऐसा
नहीं हो सका। अभी जो जानकारी निकलकर
सामने आ रही है, उसके मुताबिक, कांग्रेस राज्य
में करीब 20-25 विधायकों के टिकट काट
सकती है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह
फैसला पार्टी की ओर से कराए गए आंतरिक
सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
कांग्रेस का मानना है कि 20 से 25 नए चेहरों को
टिकट देने से पार्टी की स्थिति मजबूत होगी और
वह आगामी चुनाव में बहुमत से जीतेगी।
एंटी-इनकंबेंसी होने पर विधायकों का
कट सकता है टिकट : डोटासरा
डोटासरा
पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह
डोटासरा ने कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ
एंटी-इनकंबेंसी है, उन्हें बदला
जा सकता है। उन्होंने कहा कि
यह प्रक्रिया पारदर्शी है। यह
फैसला उम्मीदवारों के प्रदर्शन के
आधार पर और आंतरिक सर्वे
की रिपोर्ट के बाद लिया गया है।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की
जनकल्याणकारी योजनाओं और गरीबों और किसानों
के लिए किए गए कामों के कारण पार्टी 200 सदस्यों
वाली विधानसभा में बहुमत से जीत हासिल करेगी।
0 Comments
write views