Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

थाना सुरजगढ व डीएसटी टीम झुन्झुनू की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते 04 आरोपीयों को किया गिरफ्तार








**


**

*खबरों में बीकानेर*


- थाना सुरजगढ व डीएसटी टीम झुन्झुनू की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते 04 आरोपीयों को किया गिरफ्तार 

। > आरोपी विजय कुमार, मुकेश, विनोद कुमार विजेन्द्र के कब्जे से अवैध देशी शराब से भरे कुल 950 कार्टुनों में 45600 प्लास्टिक के पब्वे

जिनमें 8208 लीटर शराब भरी हुई को किया जप्त | • आरोपीयों द्वारा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त कैन्टर गाड़ी व नेक्सॉन गाड़ी जप्त |

'अवैध शराब का बाजार मुल्य 30,00,000 / रूपये व जप्त वाहनों की कीमत 30,00,000/- रूपये

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS के निर्देशन व श्री शिवरत्न गोदारा RPS वृताधिकारी चिड़ावा के सुपरवीजन में लोकल स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु थानाधिकारी सूरजगढ़ तथा डीएसटी टीम झुन्झुनू

द्वारा आज दिनांक 18.102023 को आरोपीगण विजय कुमार, मुकेश, विनोद कुमार व विजेन्द्र को गिरफ्तार

कर देशी शराब के कुल 950 कार्टुनों में 45600 प्लास्टिक के पथ्यों में भरी हुई 8208 लीटर शराब सहित

परिवहन में प्रयुक्त कैन्टर गाड़ी व नेक्सॉन गाड़ी को जप्त किया गया।

घटना का विवरण • आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर कार्यवाही हेतु दिनांक 18.10. 2023 को पुलिस थाना सूरजगढ़ व डीएसटी झुन्झुनू द्वारा अगुवाना तिराहा पर सरप्राईज एलिमेन्ट रखते हुए संयुक्त नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी एक नेक्सॉन गाडी नंबर RJ 02 CE 6584 बरग सफेद आई जिसे रोका तो नेक्सॉन गाडी में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिसे रुकवाया जाकर गाड़ी की तलाशी बाबत कहा तो सकपका गये व इधर-उधर बगले झांकने लगे। पूछताछ पर बताया कि हमारी गाड़ी में अवैध शराब मरी है तथा हमारे पीछे हमारी एक और लाल रंग की कैन्टर गाड़ी आ रही है जिसमें भी शराब भरी है इतने में एक लाल रंग की कैन्टर गाड़ी नंबर RJ14GH 0465 आई। जिसको रोका गया तो कैन्टर गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिलें। जिनसे गाड़ी में भरे हुए सामान के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि गाड़ी में देशी शराब की पेटीयां मरी हुई है। जिस पर नेक्सॉन गाड़ी को चैक किया गया जिसमें ढोला मारू सादा देशी शराब के 10 खाखी रंग के गले के कार्टुनों में 480 प्लास्टिक के पव्वे जिनमें शराब भरी हुई तथा कैन्टर गाडी को चैक किया गया जिसमें ढोला मारू सादा देशी शराब के 940 खाखी रंग के गले के कार्टुनों में 45120 प्लास्टिक के पव्वे जिनमें शराब भरी हुई मिले इतनी भारी मात्रा में देशी शराब अपने कब्जे में

रखकर परिवहन करने हेतु मुलजिमान से अनुज्ञापत्र व लाईसेंस तथा परिवहन के परमिट बाबत पूछा अपने पास कोई अनुज्ञापत्र व लाईसेंस तथा परिवहन का परमिट नही होना बताया आरोपीगण का उक्त कृत्य जुर्म धारा 19 / 54 राज आबकारी अधिनियम 1950 की खिलाफ वर्जी में आना पाया जाने पर अवैध शराब को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपीगण विजय कुमार, मुकेश, विनोद कुमार व विजेन्द्र को गिरफ्तार किया जाकर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त कैन्टर गाड़ी व नेक्सॉन गाड़ी को जप्त किया गया वापसी थाना सूरजगढ़ पर आरोपीगण के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध किया गया।

गठित टीम थाना सूरजगढ़- 1. श्री भजनाराम उनि थानाधिकारी सुरजगढ़।

2. श्री दिनेश कुमार मुआ 81 प्रभारी साईबर सैल झुन्झुनू ।

3. श्री प्रवीण कुमार एचसी 09 पुलिस थाना सूरजगढ 4. श्री अनिल कुमार कानि. 315 पुलिस थाना सूरजगढ ।

5. श्री अमित कुमार कानि. 1581 पुलिस थाना सूरजगढ़।

6. श्री प्रदीप कुमार कानि. 1351 पुलिस थाना सूरजगढ । 7. श्री रवि कुमार कानि 1348 पुलिस थाना सूरजगढ़।

डीएसटी जिला झुंझुनू

2. श्री दिनेश कुमार कानि. 1328 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू। 3. श्री अंकित ओला कानि. 1329 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

4 श्री सुनिल कुमार कानि. 1314 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

1. श्री शेरसिंह एएसआई प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू। 7. श्री सन्दीप कानि. 345 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

5. श्री सुरेन्द्र काजला कानि. 1354 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू। 6. श्री सुनिल कानि. 979 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू ।

8. श्री बुलेश कुमार कानि. 181 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू। 9. श्री अमित मोटासरा कानि. 269 चालक जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

विशेष योगदान- 1. श्री सुनिल कुमार कानि. 1314 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू। 2. श्री सुरेन्द्र काजला कानि. 1354 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

मुलजिमान का नाम पता-

1. विजय कुमार पुत्र श्री मुखराम जाति गुजर्र उम्र 28 साल निवासी बगु का बास पुलिस थाना हरसोरा जिला कोटपुतली ।

2. मुकेश पुत्र श्री भंवरलाल जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी पबाणा पुलिस थाना मुकन्दगढ जिला झुन्झुनू ।

3. विनोद कुमार पुत्र श्री छाजुराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी टोरडा ब्राहम्ण पुलिस थाना परागपुरा जिला कोटपुतली ।

4. विजेन्द्र पुत्र श्री दाताराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी बागावास अहीरान पुलिस थाना भामरू जिला जयपुर
 



Post a Comment

0 Comments