Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कांग्रेस के वायरल मैन का फिर एक वीडियो चर्चा में, कह रहे - नाराज हो जाओ... बीजेपी को वोट दे दो !






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

कांग्रेस के वायरल मैन का फिर एक वीडियो चर्चा में, कह रहे - नाराज हो जाओ... बीजेपी को वोट दे दो !




बीकानेर

राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच राजस्थान सरकार के एक मंत्री का ताजा कथित वीडियो चर्चा में आ गया है। वायरल हुआ यह वीडियो आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बताया जा रहा है। जिसमें वे जनसुनवाई के दौरान कुर्सी पर आराम की मुद्रा में टांग पर टांग रखे बैठे दिखाई दे रहे हैं। और फरियाद लगा रहे एक व्यक्ति की किसी बात पर यह कहते सुनाई दे रहे हैं की ठीक है नाराज हो जो वोट बीजेपी को दे देना।

 बीकानेर क्षेत्र के इन मंत्री की कुछ वायरल ऑडियो और वीडियो पहले भी राजनीतिक हलकों और आम जन में चर्चा का बायस बन चुकी है। 


हालांकि ताजा ताजा वायरल हो रही इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते लेकिन यह सोशल मीडिया पर चटकारे लेते हुए और अधिक वायरल होता जा रहा है। कुछ लोग तो मंत्री को अब कांग्रेस का वायरल मैन कहने से चूक नहीं रहे। 

इस कथित वायरल वीडियो को लेकर मेघवाल की ओर से कोई वक्तव्य अभी तक सामने नहीं आया है। 
 


Post a Comment

0 Comments