Type Here to Get Search Results !

बैंक में सैंधमारी के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

बैंक में सैंधमारी के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार 

बीकानेर 
बीकानेर में राजस्‍थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रिडमलसर व रिकॉर्ड रूम ग्राम पंचायत रिडमलसर चोरी के अभियुक्तों को जेएनवीसी पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों सोनू पुत्र जाकिर हुसैन उम्र 25 साल निवासी रिड़मलसर सिपाहियान, हैदर अली पुत्र आमीन भाटी उम्र 29 साल निवासी रिड़मलसर सिपाहियान के खिलाफ पूर्व में बीकानेर के विभिन्न थानों में दर्ज हो रखे हैं।

घटनाक्रम के अनुसार, 22.09.2023 को परिवादी तरूण पारीक बैंक मेनेजर आरएमजीबी बैक रिड़मलसर बीकानेर ने दर्ज कराया कि मैं 21.09.2023 को बैंक बंद करके घर गया था। अगले दिन सुबह आकर देखा तो बैंक के अन्दर चेनल गेट की सांखल व ताला नहीं पाया गया व बैंक के अन्दर गेट का ताला तोड़कर केस काउन्टर, केस रूम मे प्रवेश कर केमरों, केस पेटी, गोल्ड पेटी के साथ तोड़फोड़ की गई है व बैंक के अन्य उपकरणों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है व सामान चोरी कर ले गये। इस मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गोतम आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिह राठौड़ के नेतृत्व में ओमप्रकाश सउनि मय थाना स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे संदिग्धों की मुखबिरों के आधार पर तलाश शुरू कर दी।

कार्यवाही करने वाली टीम

लक्ष्मणसिह राठोड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी बीकानेर

ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

रोहिताश भारी हैडकानि  पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

हनुमान कानि  पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

झाबरमल डीआर कानि  पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

राकेश कानि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies