Type Here to Get Search Results !

त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी त्यौहार के सीजन को देखते हुए 10 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

*1. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.2023, शनिवार को बीकानेर से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.10.2023 रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 19.25 बजे रवाना होकर मंगलवार 00.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*2. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.2023, गुरूवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.10.2023 शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, मेहसाना, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*3. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023, रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.2023 सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*4. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.10.2023, बुधवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयुपर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.2023 गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*5. हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा (8 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.2023 से 25.11.2023 तक शनिवार को हिसार से 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार 09.00 बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.2023 से 28.11.2023 तक मंगलवार को तिरूपति से 16.00 बजे रवाना होकर गुरूवार 13.00 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह रेलसेवा सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुन्झूनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, जुहारपुरा, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, कामान, विजयवाडा, नल्लौर, गुडुर व रेनीगुंटा स्टशनों पर ठहराव करेगी।

*6. अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (13 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.10.2023 से 27.12.2023 तक बुधवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर गुरूवार 11.30 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.2023 से 28.11.2023 तक गुरूवार को सोलापुर से 12.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार 17.05 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पूणे, दौण्ड व कुर्डुवाडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*7. जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन जयपुर से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन श्रीगंगानगर से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी, चौमू, रींगस, सीकर, नवलगढ़, डूंदलोद मुकुंदगढ़, झुन्झूनू, रतनशहर, चिडावा, सूरजगढ़, लोहारू, रामपुरा बेरी, सादुलपुर, सिद्वमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेढी, नोहर, एहलेनाबाद, टिब्बी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ, धोलीपाल व सादुलशहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*8. सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन सीकर से 07.30 बजे रवाना होकर 10.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन जयपुर से 19.25 बजे रवाना होकर 22.00 बजे सीकर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा गोरियां, रानोली शिशु, पलसाना, बावडी ठीकरिया, सोंथलिया, रींगस, छोटा गुढ़ा, गोविन्दगढ़, लोहरवाडा, चौमू, भट्टो की गली, नींदड बेनाड़, व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*9. जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन जयपुर से 09.10 बजे रवाना होकर 13.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन रेवाडी से 15.05 बजे रवाना होकर 19.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, मालाखेडा, अलवर खैरथल व हरसौली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*10. सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा (92 ट्रिप)*
गाडी संख्या 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन सीकर से 21.00 बजे रवाना होकर 23.30 बजे लोहारू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन लोहारू से 04.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे सीकर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा नवलगढ, बलवंतपुरा चेलासी, डुंदलोद मुकुंदगढ़, नुआ, झुन्झूनू, रतनशहर, चिडावा व सूरजगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies