Type Here to Get Search Results !

भाजपा विस्तारकों की बीकानेर यात्रा, कई जगह हुई बैठकें










Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 

 🚩🚩🚩🚩🚩

औरों से हटकर सबसे मिलकर 
© खबरों में बीकानेर 

 https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999





🌞:


खबरों में बीकानेर



भाजपा विस्तारकों की बीकानेर यात्रा, कई जगह हुई बैठकें

सैनिक प्रकोष्ठ की भी बैठक ली

जनसंपर्क के रूप में बीकानेर यात्रा रही सफल- विस्तारक बबलू भारती

बीकानेर आए हुए भारतीय जनता पार्टी के विस्तारकों ने मंडल अध्यक्षों, बुथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारियों समस्त कार्यकर्ताओं एवं जन समुदाय से  प्रधानमंत्री  की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया । यह कार्य बबलू भारती के नेतृत्व में पिछले 6 दिनों से चला। 
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने समस्त कार्यकर्ताओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में देश हित में हुए अनेकों कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। 
भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ बीकानेर के संयोजक सीए अभिनव बेद, सहसंयोजक सीए श्रीकांत ओझा जी, जिला प्रभारी सीए जेपी आचार्य एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गंगाशहर मंडल के अध्यक्ष जेठमल नाहटा, महामंत्री मगाराम एवं मीडिया प्रभारी सीए अंकुश चोपड़ा की उपस्थिति रही। 

9 साल बेमिसाल

आज भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का जो संकल्प है उसमें आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक अभिनव जी ने कहा कि हम सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे।
जेठमल नाहटा ने बताया के आने वाले समय में वंदे मातरम ट्रेन का भारत से कई देशों में निर्यात किया जाएगा यह है हमारे भारत का विकास जो मेक इन इंडिया पर विश्वास रखता है।
6 दिनों के प्रवास में जिला अध्यक्ष विजय आचार्य के सानिध्य में हुई बैठक से शुरुआत करते हुए निरंतर बिना रुके जनसंपर्क किया। जिसमें विशेष रूप से गंगा शहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश राव, शिव बच्छ, चंद्रशेखर शर्मा, महामंत्री मगाराम नाई, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, मंडल पालक नारायण गुलगुलिया, मंडल मीडिया प्रभारी सीए अंकुश चोपड़ा एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं का निरंतर सहयोग मिला।
दिनांक 3 जुलाई को गंगा शहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा एवं बीकानेर जिला महामंत्री मोहन सुराणा के तत्वाधान में समस्त बुथ अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल पालक नारायण गुलगुलिया, पार्षद एवं महिला मंडल अध्यक्ष सुमन छाजेड़, महिला मंडल जिला महामंत्री सरिता नाहटा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवा मोर्चा सदस्य देवकिशन मारू, पार्षद प्रत्याशी दीपक गहलोत समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनांक 4 जुलाई को विस्तारक बबलू जी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का समापन करते हुए चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान किया।

सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक ली

बीकानेर , 04- 07- 2023 
सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक ली भा ज पा के चंडीगढ़ से आये विस्तारकों ने । 
बीकानेर भा ज पा सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ आज चंडीगढ़ से आये विस्तारक श्री रोहांसिहं पंवार व श्री अभिनव शर्मा ने सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल हेमसिहं जी शेखावत के ऑफिस में पूर्व सैनिक व सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की जिसमें उन्होंने गत नो वर्षों में सैनिकों को सरकार द्वारा दी गई विशेष जिम्मेदारी व उनको दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मोदी सरकार में सेना स्वरूप ही बदल गया है आज हमारी सेना स्वावलंबन की ओर अग्रसर है आज विश्व का कोई भी देश भारत की सैन्य क्षमता से वाकिफ है । 
इस अवसर पर भा ज पा सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल हेमसिहं शेखावत ने आने वाले 24 के चुनावों को केंद्रित करते हुए सभी सैनिकों का आह्वान किया कि हमे मोदीजी के द्वारा गत नो वर्षों में किये गए अभूतपूर्व प्रयासों को लेकर आमजन को डालने पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करना है । आने वाली आठ तारीख को मोदीजी जी बीकानेर आगमन पर अधिकाधिक लोगो को पहुंचने का निवेदन किया । 
इस अवसर पर सेना के पूर्व अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये ,जिसमे सूबेदार गजेंद्रसिंहन , राजेन्द्र सिहं भाटी , मेवासिहं ,लक्ष्मण मोदी , ओंकार सिहं भाटी ,राजकिरण ,राजकुमार व्यास ,व प्रदीप सिहं चौहान उवस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies