Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकली बड़ी धूमधाम से
बीकानेर 20/जून /ओडिशा के जगन्नाथ पुरी की तरह बीकानेर मे भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। यहां अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रथयात्रा रवाना हुई। निज मंदिर से कोटगेट के.ई.एम.रोड़ चौतीना कुआं होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची। भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया आज जगन्नाथ जी पर इंद्र देवता भी मेहरबान हुए। जैसे ही जगन्नाथ जी रथ मे विराजमान हुए इंद्र देवता ने भगवान जगन्नाथ जी का पानी की बूंदो से स्वागत किया। समिति ने रथयात्रा मे पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जिन्होंने बहुत सही तरीके से इस रथयात्रा को सफल बनाया। इस रथयात्रा मे बीकानेर के गणमान्य लोग शामिल हुए - शिवबाड़ी मठ के महाराज सुरजादास जी अवधेश जी महाराज क्षमारामजी महाराज अशोक मोदी सुरेंद्र पटवा वेदव्यास श्री किसन जी मूंदड़ा (मूंदड़ा ट्रस्ट के संस्थापक) पीयूष सिंघवी बजरंग तंवर डीपी पचिसिया अनंतवीर जैन जुगल राठी अविनाश जोशी महेंद्र अग्रवाल राजेंद्र डिडवानिया रमेश अग्रवाल कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
0 Comments
write views