Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
बीकानेर में हवाई यातायात विस्तार के लिए हुआ मंथन
बीकानेर 22.06.2023
आज कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बीकानेर में मंजू नैण गोदारा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की अध्यक्षता में बीकानेर जिले के गणमान्य उद्यमीजनों एवं बीकानेर एयरपोर्ट ऑथोरिटी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पच्चिसिया द्वारा अवगत करवाया गया कि हवाई सेवा के मामले में बीकानेर के साथ सदैव सौतेला व्यवहार होता आया है।
बीकानेर मूल के अप्रवासी उद्यमीजन जो भारत के बड़े शहरों जैसे- कोलकाता, मुम्बई में निवास कर रहे है, वे अपनी मातृभूमि बीकानेर में वूलन, क्ले, फूड्स से संबंधित वृहद कारोबार करने की मंशा व शहर के विकास एवं विस्तार में भागीदारी निभाने हेतु सदैव तत्पर रहते है लेकिन हवाई सेवा सुविधा की कनेक्टिवीटी के अभाव में ऐसा कर नहीं पाते है।
वर्तमान में बीकानेर में भी पर्यटन एवं होटल व्यवसाय में महानगरों जैसी सुविधा उपलब्ध होने के कारण उद्यमियों एवं एनआरआई को निवेश हेतु आकर्षित करते है। हवाई सेवा में कमी के कारण बीकानेर उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र असीम संभावनाओं के होते हुए भी विकास में पिछडता जा रहा है। ट्रेवल एजेन्ट संघ के तेजवीर सिंह के अनुसार बीकानेर से जयपुर एवं जोधपुर प्रतिदिन 90 सवारी गाडियां जा रही है और जयपुर व जोधपुर को इससे बीकानेर का ट्रेफिक भी मिल रहा है।
बीकानेर से अहमदाबाद एवं सूरत का बहुत बडा ट्रेफिक है। बैठक में बीकानेर में हवाई सेवा का विस्तार न होने के कारण 6 महीने की ट्रायल व नोमिनल किराये का प्रस्ताव भी रखा गया। बीकानेर से अहमदाबाद का रूट फाइनल था लेकिन बाद में इसे जोधपुर से अहमदाबाद कर लिया गया। बीकानेर एयरपोर्ट ऑर्थोरिटी के सांवरमल सिंघारिया ने बताया कि 15 जुलाई को हवाई सेवा के लिए खुलने वाली बिडिंग में बीकानेर के लिए सकारात्मक परिणाम आने के आसार है।
बैठक में वीरेन्द्र किराडू, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, पंकज कुमार सैनी, पीटर डेशा, हिमांशु भार्गव व सावन पारीक उपस्थित हुए।
0 Comments
write views