Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
🚩🚩🚩🚩🚩
औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
खबरों में बीकानेर
उमस से घिरा बीकानेर, बारिश संभावित
जयपुर /बीकानेर /
बीकानेर में मंगलवार शाम को हल्की बारिश हुई। इससे एकबारगी तो कुछ देर के लिए उमस से छुटकारा मिला लेकिन उसके बाद उमस बढ़ गई। दूसरी ओर प्रदेश के अन्य जिलों से मिली जानकारी के अनुसार काफी जिलों में अच्छी खासी वर्षा दर्ज की गई। कहीं-कहीं जलभराव की स्थिति भी सामने आई। निचली बस्तियों में प्रशासन की ओर से भी सावधानी बरतते हुए तैयारियां की जा चुकी है।
उधर, मौसम विभाग ने 28 व 29 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है । विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में और बढ़ोतरी होगी। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
जबकि 30 जून को 16 जिलों में भारी बारिश और 5 जिलों में अति भारी बारिश होगी। 29 जुलाई को 18 जिलों में भारी और 4 जिलों में अति भारी बारिश होगी। 28 व 29 जून को राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
0 Comments
write views