Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो : सर्व ब्राह्मण हित में जयपुर समागम बनेगा सेतु : पं मिश्रा









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

सर्व ब्राह्मण हित में जयपुर समागम बनेगा सेतु : पं मिश्रा 




बीकानेर। जयपुर में 3 सितंबर को प्रस्तावित सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में ब्राह्मणोंं का महासंगम की सफलता एवं बीकानेर से भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा यहां पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया को बताया कि पहलीबार प्रदेश की 200 की 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जायेगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेंगे। एजेण्डे में प्रमुख मांगें 14 प्रतिशत आरक्षण, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय व 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरूकुल, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, आदि शामिल हैं। 




 सर्व ब्राह्मण महासभा बीकानेर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्योपत सिंह कायल (राजगुरु) ने बताया कि आने वाले 3 माह तक पूरेे प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बढे सम्मेलन गांव, ढाणी स्तर पर करके एक विशेष कार्य योजना बनाकर लोगो को जयपुर महासंगम में आमंत्रित किया जाएगा बीकानेर पहुंचने पर मिश्रा का स्वागत ब्राह्मण समाज बीकानेर के विभिन्न प्रतिनिधियों ने किया। सर्किट हाउस में मिश्रा के सान्निध्य में पोस्टर का लोकार्पण और महासभा की मीटिंग भी हुई।

बैठक में गौड़ ब्राह्मण समाज के जिला संरक्षक वाई के योगी, राजस्थान ब्राहमण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा,अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण समाज की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गौड़, छःन्याति ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष भंवर लाल पारीक, छःन्याति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजानंद शर्मा, छःन्याति ब्राह्मण समाज के राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव शर्मा,सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशन पांडे शिव प्रसाद गौड़ मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments