Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिलाओं के खाते में आएंगे 360 रु, जानिए क्यों...! और मिलने लगी बसों में छूट 50%









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

वोल्वो समेत सभी बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया, रोडवेज बसों में रात 12 बजे से छूट लागू

जयपुर । राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं-लड़कियों को अब आधा किराया ही देना होगा। वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की बसों के किराए में 50 फीसदी छूट गुरुवार रात 12 बजे से मिलने लगेगी। ये छूट राजस्थान की सीमा तक ही दी जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रोडवेज प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए। अब तक केवल साधारण बसों में ही यह छूट मिल रही थी। 

इस योजना के तहत राजस्थान की सीमा के बाहर किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी। सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट में महिलाओं-लड़कियों को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। 

1 अप्रैल से महिलाओं को रोडवेज की बसों में 30 फीसदी छूट लागू हो गई थी। इसके बाद सीएम गहलोत ने 25 मई को जयपुर में सिंधी कैंप बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में महिलाओं को रोडवेज की सभी बसों में 50 फीसदी किराए में छूट देने की घोषणा की थी। 

सीएम की उस घोषणा को पूरा करने के लिए अब मंजूरी दी गई है। राखी पर रोडवेज में फ्री यात्रा वहीं राखी के मौके पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं और लड़कियों को फ्री यात्रा की सुविधा मिलती है। बीजेपी राज में भी यह सुविधा मिलती थी।


गहलोत सरकार का महिला वोटरों पर
फोकस चुनावी साल में गहलोत सरकार ने
महिलाओं को फोकस करते हुए कई स्कीम्स की घोषणा की है। सीएम ने महिलाओं को राखी से फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। अब गहलोत ने स्मार्टफोन देने की जगह उसकी कीमत के बराबर पैसा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की है। हर परिवार को राशन किट देने की घोषणा भी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए की गई थी। अब राशन किट के करीब 360 रुपए हर महीने डायरेक्ट खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments