खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
हाईलाइट्स :
Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:
👇
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
⌚
🚪
✍🏻
*
सम्मेलन होगा 11 जून को, शामिल होंगे पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी के नेतृत्व में पूरे राजस्थान के गोचर ओरण के कार्यकर्ता
पोस्टर का विमोचन हुआ
बीकानेर
गोचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान के द्वारा 11 जून 2023 को गोचर, ओरण आदि भूमि के संरक्षण पर कार्य करने वाले संस्थाओं व मुख्य कार्यकर्ताओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन माखन भोग उत्सव कुंज बीकानेर में किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में पूरे राजस्थान के गोचर ओरण के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
इस महती सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज सरे नथानिया गोचर स्थिति पुन्यानंद आश्रम में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि यह सम्मेलन असंगठित गोचर,ओरण क्षेत्र को संगठित करने का अवसर प्रदान करेगा। और पूरे राजस्थान प्रदेश में गोचर, ओरण,आगोर आदि भूमि को बचाने के लिए, एक नया आधार तैयार होगा। यह सम्मेलन देश में अपनी तरह का अनुठा सम्मेलन है।
आज के इस बैनर विमोचन कार्यक्रम में बृजरतन किराडू, प्रेम सिंह घुमांदा, राजेंद्र सिंह किंल्चु, मोहन सिंह देवड़ा, भंवर सिंह भाटी, महेंद्र जोशी, मनोज सेवक, सूरज प्रकाश राव, दिनेश ओझा, श्रीकांत, बंसी लाल जी तंवर, कैलाश सोलंकी, मुल जी श्यामसुखा, एडवोकेट जलज सिंह, बृजमोहन सिंह बेलासर, अंशुमान सिंह भाटी, सूरजमालसिंह नीमराना आदि ने भाग लिया।
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views