Type Here to Get Search Results !

बीकानेर के आचार्य निर्विरोध अतिरिक्त महामंत्री व विश्नोई उपाध्यक्ष निर्वाचित


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव भीलवाड़ा में सम्पन्न

बीकानेर के आचार्य निर्विरोध अतिरिक्त महामंत्री व विश्नोई उपाध्यक्ष निर्वाचित


बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश निर्वाचनः अधिकारी उमराव लाल वर्मा ने संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषण की। निर्वाचन अधिकारी उमराव लाल वर्मा के अनुसार संगठन के अतिरिक्त महामंत्री पर बीकानेर के शिक्षक नेता रवि आचार्य को लगातार तीसरी बार तथा ओमप्रकाश विश्नोई को प्रदेश उपाध्यक्ष दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके साथ रमेश पुष्करणा प्रदेश अध्यक्ष चितौड़,महामंत्री महेन्द्र लखारा अजमेर, रूपाराम रलिया प्रदेश उप सभाध्यक्ष जोधपुर, चन्द्र प्रकाश शर्मा जयपुर, सभाध्यक्ष अरविन्द व्यास चितौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला श्रीमती सुषमा विश्नोई भीलवाड़ा, निर्विरोध निर्वाचित हुए है। प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सम्पत सिंह,सीकर तथा उपाध्यक्षों में ओमप्रकाश विश्नोई, बीकानेर, रूपाराम खोजा जोधपुर, ऋषिन चोबीसा उदयपुर,कैलाश सुथार अजमेर,कृष्ण कुमार सैनी चुरू,दीनदयाल शर्मा भरतपुर, योगेश शर्मा कोटा,शैतानसिंह राठौड़ पाली,
उपाध्यक्ष (माध्यमिक)श्रीमती अरूणा शर्मा, उपाध्यक्ष संस्कृत अभय सिंह राठौड़, प्रदेश मंत्री अरूण कुमार व्यास,प्रदेश मंत्री (महिला)
श्रीमती जयमाला पानेरी,
देवकीनन्दन सुमन
 सचिव माध्यमिक, अमरजीत सिंह, सचिव प्राथमिक सहित 12
 पदाधीकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गयी। 
जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि बीकानेर के वरिष्ठ शिक्षक नेता आचार्य तहसील नगरमंत्री, जिलामंत्री रहते 25 वर्षों से शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश व जिले के विभिन्न पदों पर निविरोध निर्वाचित होते आए हैं। शिक्षक हितों के लिए निरन्तर संघर्षशील रहते शिक्षकों के हितों को लेकर समर्पित रहने का परिणाम है कि प्रदेश कार्यकारिणी में लगातार निर्विरोध निर्वाचित हो रहे है। आचार्य को अतिरिक महा मंत्री पद पर निर्वाचित होने पर बीकानेर के शिक्षक नेता सुरेश व्यास, चन्द्रशेखर, दिनेश आचार्य, कैलाशदान, नरेन्द्र आचार्य, मोहनलाल भादू, महेश छिपा श्रीमती चन्द्रकला, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, अलसी राम विश्नोई, लेखराम गोदारा, दानाराम भादू, पवन शर्मा,अनिल सोनी,दौलतराम,सुगनाराम गुरिया,श्रीराम खिलेरी ने विश्वास जताया कि इससे संगठन का और ज्यादा विस्तार होगा तथा शिक्षक समुदाय के हितों की मजबूती से रक्षा हो सकेगी। शिक्षक नेताओं ने बीकानेर को दिये गये दायित्व पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies