Type Here to Get Search Results !

कैंप संख्या बढ़ाई : स्थाई-अस्थाई 27 जगहों पर सोमवार को होंगे शिविर


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

कैंप संख्या बढ़ाई : स्थाई-अस्थाई 27 जगहों पर सोमवार को होंगे शिविर

*महंगाई राहत शिविरः सोमवार को शहर में 27 स्थानों पर होंगे शिविर*

बीकानेर, 7 मई। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में सोमवार को 27 स्थानों पर महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार को रोडवेज बस स्टेण्ड लालगढ़, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी मुरलीधर व्यास काॅलोनी, रमेश इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर, बजरंग व्यायामशाला गोली वाले हनुमान मंदिर के पास, राजकीय स्कूल करमीसर, जवाहर स्कूल भीनासर, सामुदायिक भवन सुजानदेसर, गोपीनाथ भवन, राजकीय स्कूल लक्ष्मीनाथ घाटी, सामुदायिक भवन मुक्ताप्रसाद नगर, आचार्य श्रीराम राजकीय स्कूल ठठेरा मोहल्ला, गुण प्रकाश सज्जनालय जोशीवाड़ा, सामुदायिक भवन जेलवेल, सरकारी स्कूल पाबूबारी तथा पीबीएम अस्पताल में शिविर आयोजित होंगे।


जिला कलक्टर ने बताया कि 5 मई से आठ अन्य स्थानों पर स्थाई कैंप चालू हुए। इन स्थानों पर भी 30 जून तक लगातार स्थाई शिविर आयोजित होंगे। यह शिविर अम्बेडकर भवन दीनदयाल सर्किल, रामपुरा बस्ती कुम्हारा सामुदायिक भवन, राजस्थान आवासन मंडल मुक्ताप्रसाद नगर, नगर निगम का दक्षिण कार्यालय गंगाशहर, माणक गेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन सेक्टर 7 जेएनवी काॅलोनी, कर्नल हेमसिंह का आॅफिस, करणी नगर तथा निगम के भंडार कार्यालय में यह शिविर होंगे।


उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को चार स्थानों पर अस्थाई शिविर भी होंगे। यह शिविर बेसिक काॅलेज जस्सोलाई, मदरसा चिश्तियान स्कूल कसाइयों की बारी, जाट धर्मशाला गजनेर रोड और बंगला नगर स्थित विलियंट स्कूल में आयोजित होंगे।


*अब तक 8 लाख 24 हजार 255 गारंटी कार्ड जारी*
जिले में अब तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 8 लाख 24 हजार 255 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है। जिला कलेक्टर ने बताया कि शनिवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 1 लाख 17 हजार 506, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 1 लाख 46 हजार 66, कृषि विद्युत के 8 हजार 329, घरेलू बिजली के 1 लाख 15 हजार 183, गैस सिलेंडर योजना के 65 हजार 307, कामधेनु बीमा योजना के 96 हजार 317 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 58 हजार 890, मनरेगा के 53 हजार 597 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 16 हजार 994 गारंटी कार्ड जारी हुए।


*जिले में इन स्थानों पर होंगे कैंप*
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 9 व 10 स्थित करणी भवन, खाजूवाला के वार्ड 5 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 6 स्थित नगर पालिका कार्यालय तथा नोखा के वार्ड 6 कानपुरा बस्ती स्थित तेजाजी का मंदिर में शिविर होंगे। 


प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के पलाना और रायसर में, लूणकरणसर के चकजोड़ एवं बालादेसर में, श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर नया में, श्रीकोलायत के बीठनोक एवं गोविंदसर, नोखा के अणखीसर, रासीसर एवं कुचोर अगूणी में, बज्जू के गोकुल, पूगल के अमरपुरा, छत्तरगढ़ के राजासर भाटीयान, खाजूवाला के 34 केवाईडी में शिविर होंगे।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies