Type Here to Get Search Results !

ऊर्जा मंत्री ने आंबासर और भोजूसर में किया जीएसएस का उद्घाटन सुदृढ़ होगा विद्युत तंत्र, गांवों में होगी निर्बाध आपूर्ति : भाटी



-

ऊर्जा मंत्री ने आंबासर और भोजूसर में किया जीएसएस का उद्घाटन
सुदृढ़ होगा विद्युत तंत्र, गांवों में होगी निर्बाध आपूर्ति : भाटी




-

औरों से हटकर
सबसे मिलकर


Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

--





-


ऊर्जा मंत्री ने आंबासर और भोजूसर में किया जीएसएस का उद्घाटन
सुदृढ़ होगा विद्युत तंत्र, गांवों में होगी निर्बाध आपूर्ति : भाटी

बीकानेर, 15 अप्रैल। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को आंबासर और भोजूसर में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया।
आम्बासर सबस्टेशन के विद्युत तंत्र निर्माण में लगभग 180 लाख रूपये लागत आई है। इस जीएसएस के ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए है। इसके निर्माण से आम्बासर, सूजासर व गीगासर कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। 
इसी प्रकार 33/11 केवी भोजूसर सबस्टेशन के विद्युत तंत्र निर्माण में लगभग 154 लाख रुपए व्यय हुए हैं। इस जीएसएस में ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए है। इस सबस्टेशन के निर्माण से तीन कृषि फीडर व एक गांव फीडर को गुणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इस जीएसएस से लगभग 70 कृषि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। सबस्टेशन के निर्माण से भोजूसर गांव को 24 घंटे तीन फेज सप्लाई की जा सकेंगी, जो कि पूर्व में एक फेज सप्लाई से कृषि फीडर जुड़ा था। 
*भामाशाहों का जताया आभार*
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने भामाशाह मेघराज सेठिया और खेतू सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीएसएस लगभग 4 वर्ष पूर्व स्वीकृत हो चुके थे लेकिन भूमि के अभाव में इनका निर्माण नहीं हो सका था। अब दोनों भामाशाहों द्वारा जमीन दान दिए जाने से यहां जीएसएस बन पाए हैं। उन्होंने भूमि दान को बड़ा दान बताया और कहा कि इससे हजारों लोगों को लाभ होगा। इस दौरान उन्होंने दोनों भामाशाह को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार यहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवा दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने दो करोड रुपए की लागत से सूजासर-आंबासर सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत होने तथा गीगासर से केसरदेसर जाटान तक 9 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी।
बीकानेर, 15 अप्रैल। मंत्री भाटी ने कहा कि आम्बासर का यह जी एस एस चार साल पहले स्वीकृत हुआ था लेकिन भूमि नहीं होने के कारण तैयार नहीं हो सका। उन्होंने भामाशाह मेघराज सेठिया और खेतु सिंह का आभार व्यक्त किया जिन्होंने जमीन दान की और कहा भूमि दान से बड़ा दान और कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस जी एस एस का सभी को समान रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत होगी तो इसपर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवा दिया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि दो करोड़ रूपये की लागत से सूजासर-आम्बासर रोड का काम चल रहा है। गीगासर से केसरदेसर जाटान तक की 9 किलोमीटर रोड बन चुकी है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में 1 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2018 तक के सभी सामान्य श्रेणी (कृषि) के डिमाण्ड नोटिस जारी किये जा चुके हैं। मांग पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 रखी गई है। वहीं देशनोक सब डिविजन में 2015 तक के सामान्य श्रेणी के सभी कृषि कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। 
उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट निशुल्क बिजली, कृषि उपभोक्ता को दो हजार यूनिट बिजली प्रतिमाह दिए जाने सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। 
 इस अवसर पर देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, बीकानेर-कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरी राम सियाग, मुश्ताक, पंचायत समिति सदस्य राम निवास गोदारा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीना, अधिशासी अभियंता बी आर के रंजन, पंचायत समिति सदस्य, जगदीश कस्वां, देशनोक पालिका पार्षद जगदीश शर्मा, जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कस्वां अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संजय गोयल ने किया।
इस दौरान आसकरण उपाध्याय ने भोजूसर में सामुदायिक भवन बनाने पर आभार व्यक्त किया और इस भवन तथा कब्रिस्तान की चार दीवारी, स्कूल में कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाने की मांग रखी। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा ने विद्युत व्यवस्था संबंधी जानकारी दी।
*भोजूसर में इनकी रही उपस्थिति*
कोलासर सरपंच राधेश्याम उपाध्याय, आसकरण उपाध्याय, पार्षद जगदीश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राम निवास गोदारा, जिला परिषद सदस्य शिव ओम प्रकाश गोदारा, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष हरी राम सियाग, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बी आर के रंजन सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies