Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनावों पर बैठक में होगा विमर्श





--

औरों से हटकर
सबसे मिलकर




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐




🖍️

--







-


श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनावों पर बैठक में होगा विमर्श 

बीकानेर। सामाजिक उत्थान और समाज से जुड़े अहम मुद्दो समेत श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष के चुनावों को लेकर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक सोमवार अपरान्ह तीन बजे रानी बाजार स्थित स्वर्णकार भवन में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए कैलाश चंद्र डांवर ने बताया कि श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का मजबूत प्रतिनिधित्व नहीं होने के समाज की एकजुटता खंडित हो रही है,समाज के लोगों को शासन प्रशासन और पुलिस से जुड़े कई मामलों में एकतरफा निर्णयों का सामना करना पड़ा रहा है। वैभवशाली श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लिये स्थितियां प्रतिकूल नहीं है। ऐसे में सोमवार को समाज के प्रबुद्ध और वरिष्ठजनों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन कर सामाजिक मुद्दों के साथ श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के लिये मंथन किया जायेगा। बैठक में बीकानेर समेत जिलेभर के गांवों कस्बों के समाज बंधूओं को आंमत्रित किया गया है। कैलाश चंद्र ने बताया कि बैठक आयोजित करने का निर्णय अल्पसमय में लिया गया है,इसलिये सोशल मीडिया के माध्यम से श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के बंधूओं के लिये आमंत्रण संदेश भेजा जा रहा है। बैठक में समाज के प्रबुद्ध और वरिष्ठ जनों के सुझावों पर समाज के अध्यक्ष पद चुनावों का फैसला किया जायेगा। 


-


Post a Comment

0 Comments