Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

कोरोना इन बीकानेर : एक महिला की मौत, 24 पॉजिटिव रिपोर्ट, ठीक हुए 31 को डिस्चार्ज किया




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


✍️  कोरोना इन बीकानेर : एक महिला की मौत, 24 पॉजिटिव रिपोर्ट, ठीक हुए 31 को डिस्चार्ज किया

बीकानेर। जिले में फिर 24 कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए है। वहीं कोरोना से बीकानेर में एक और मौत की भी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि पीबीएम अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। बीकानेर में 21 दिन में मरने वालों की संख्या अब सात हो चुकी है। 

बज्जू तहसील के बांगड़सर गांव में रहने वाली भंवरी देवी की कोविड रिपोर्ट 18 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इससे पहले यह मेडिसिन आईसीयू में भर्ती थी। उसे कई गंभीर बीमारियों के चलते परिजनों ने पीबीएम हॉस्पिटल भर्ती कराया था। 

बताते चलें कि शुक्रवार को जिले में 24 नए कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आए । इससे एक दिन पहले 51 आये।

सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार ने बताया कि पॉजिटिव आएं मरीजों में लालगढ़,वल्लभ गार्डन ,मेघवालों का मोहल्ला,शिवबाड़ी से तीन,नगासर ,सादुलगंज,के के कॉलोनी,नौरंगदेसर ,गुसांईसर,गंगाशहर,पटेल नगर ,करमीसर,देशनोक से पांच ,गीगासर,गुढा,सर्वोदय बस्ती ,पलाना,व नोखा के मरीज शामिल है। 

राहत की बात यह भी है कि 31 मरीजों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है। अब एक्टिव केसों की संख्या 195 हो गई है। वहीं अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं है। 


डॉ पंवार ने बताया कि आज 379 सैम्पल में से 24 मरीज रिपोर्ट हुए है।


 


औरों से हटकर सबसे मिलकर
© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:








Post a Comment

0 Comments