Type Here to Get Search Results !

देखें वीडियो : पुराने कोर्ट बिल्डिंग के हेरिटेज लुक को पुनः स्थापित करने आचार संहिता जारी होगी बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया विजन 2023 - 24



-




देखें वीडियो : सुरक्षा और आवास के मुद्दे अहम, पुराने कोर्ट बिल्डिंग के हेरिटेज लुक को पुनः स्थापित करने आचार संहिता जारी होगी
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया विजन 2023 - 24




-

औरों से हटकर
सबसे मिलकर


Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐


🖍️

--





-

देखें वीडियो : पुराने कोर्ट बिल्डिंग के हेरिटेज लुक को पुनः स्थापित करने आचार संहिता जारी होगी
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया विजन 2023 - 24

म्हारो बीकाणो सेल्फी कॉन्टेस्ट
सेल्फी अपलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें






    
बीकानेर। दिनांक 15.04.2023। बार एसोसिएशन के लिए अपने अधिवक्ता सदस्यों की सुरक्षा और उनके आवास के मुद्दों सहित विकास के मुद्दे अहमियत रखते हैं। उन्हीं पर हम काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही कहना था बार एसोसिएशन अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ का। बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बीकानेर बार एसोसिएशन के वर्ष 2023-24 का अपना विजन पत्रकारों के समक्ष रखते हुए अब तक अधिवक्ता हितों में किये गये नीति कार्याें एवं संरचनात्मक विकास कार्याें जिनमें अधिवक्ताओं हेतु नये टीन शेड, न्यायालय परिसर में न्यायिक कार्याें के हेतु आवश्यक टाईपिंग व फोटोस्टेट कियोस्क निर्माण, डाकघर की सुविधा, अधिवक्ताओं एवं आमजन में भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस चौकी की पुर्नस्थापना, नई कचहरी परिसर के मुख्य द्वार के आगे संविधान की प्रस्तावना का स्टेच्यू निर्माण आदि की जानकारी दी वहीं भविष्य में अधिवक्ताओं हेतु आवासीय कॉलोनी हेतु स्थान चिन्हित करवाने एवं प्लॉट आवंटन करवाने, अधिवक्ताओं को सामूहिक बीमा योजना का लाभ देने की भावी योजनाओं की रूपरेखा से अवगत करवाया। अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अधिवक्ताओं हेतु नियमित हेल्थ कैम्प आयोजित करवाने, न्यायालय परिसर में रेल्वे, ऐरोप्लेन एवं रोडवेज बुकिंग सेवा हेतु कियोस्क के भावी कामों की बात कही। वहीं बार एसोसिएशन, बीकानेर ने धरोहर संरक्षण के अपने संकल्प को दोहराते हुए पुराने कोर्ट बिल्डिंग के हेरिटेज लुक को पुनः स्थापित करने हेरिटेज बिल्डिंग में चल रहे सरकारी कार्यालयों व आस-पास की संस्था व संरक्षण सुनिश्चित करने हेतु आचार संहिता जारी की जायेगी। कॉन्फ्रेंस के अन्त में मीडिया साथियों को बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी ने प्रस्तावित कार्याें की सूची देकर समस्त आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया साथियों के साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सहसचिव मनोज बिश्नोई (अलाय), शांति शर्मा, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक भाटी, अनिल सोनी, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेशचन्द्र व्यास, करणसिंह तंवर, मुमताज अली भाटी, ओ.पी. हर्ष, जगदीश सेवग, दामोदरलाल शर्मा, शिवचन्द भोजक, संजय गौतम, मदन सुरोलिया, पवन कुमार स्वामी, अशोक बोबरवाल, संजय रामावत, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, सुनील आचार्य, विक्रम सिंह बिदावत, सरजीत सिंह राठौड़, लालदास स्वामी, डॉ. बलविन्दर कुमार बिश्नोई, शैलेन्द्र शर्मा, संजीव जोशी, राजेन्द्र कुमार नायक, राकेश खान, मोतीसिंह राठौड़, रणधीर सिंह राठौड़, मानवेन्द्र सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।  
          


 



-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies